झांसी :उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया. इसी के साथ हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम को भी ढेर कर दिया गया. दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था. इस कार्रवाई के बाद असद और गुलाम के शव झांसी के मेडिकल कॉलेज लाए गए. मेडिकल कॉलेज में दोनों के शवों का एक्सरे कराया गया. मेडिकल कॉलेज के सूत्रों के अनुसार असद को कई गोलियां लगी हैं.
इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने गोलियों को निकालने का काम किया. कितनी गोलियां शरीर के किन हिस्सों में लगीं, इसकी जानकारी कागजों में दर्ज की गई. इसके बाद दोनों के शवों को मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में ले जाया गया. यहां पर उनके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस बीच पोस्टमार्टम की प्रक्रिया झांसी में न कराकर प्रयागराज में कराने की बातें भी सामने आती रहीं. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस और प्रशासनिक अफसर अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. झांसी में ही देर रात दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने की आशंका है. चर्चा है कि प्रयागराज पुलिस शवों को अपने कस्टडी में लेने के लिए आ सकती है. वहीं मामा और नाना भी असद का शव लेने के लिए झांसी आ सकते हैं.