दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाकाल की शरण में WWE रेसलर और एक्टर सौरभ गुर्जर, बोले- इंटरनेशनल रिंग में रुद्राक्ष पहनकर उतरता हूं, जिससे दुनिया सनातन जाने

महाकाल की शरण में पहुंचे WWE रेसलर और एक्टर सौरभ गुर्जर ने कहा है कि मैं इंटरनेशनल रिंग में रुद्राक्ष पहनकर उतरता हूं, जिससे दुनिया सनातन को जाने-पहचाने. आइए जानते हैं सौरभ ने और क्या कहा-

WWE Wrestler And Film Actor Saurav Gurjar
WWE Wrestler And Film Actor Saurav Gurjar

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Sep 14, 2023, 11:23 AM IST

महाकाल की शरण में WWE रेसलर और एक्टर सौरभ गुर्जर

उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में लाखों करोड़ों श्रद्धालु तो भगवान महाकाल से आस्था रखते ही हैं, दिन पर दिन अब भगवान महाकाल के दरबार में फिल्म स्टार से लेकर तमाम बड़े कलाकार और राजनीतिक पार्टी के बड़े नेता भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. इसी के तहत आज प्रातः काल भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे WWE के भारतीय पहलवान और एक्टर सौरव गुर्जर. सौरव गुर्जर ना सिर्फ गुरुवार सुबह महाकाल मंदिर की भस्म आरती में शामिल हुए, बल्कि उन्होंने आरती के बाद गर्भगृह से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.

महाकाल के दर्शन पाकर धन्य हुए महाभारत के भीम:बाबा महाकाल के दर्शन के बाद मीडिया से चर्च करते हुए सौरव गुर्जर ने कहा कि "अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद मेरा मन बाबा महाकाल के दर्शन करने का था, इसलिए मैं भगवान का आशीर्वाद लेने यहां पहुंचा हूं. मैं यहां आकर और भगवान भोलेनाथ के दर्शन करके मुझे कितनी खुशी हुई है, मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. सच में आज भगवान के दर्शन पाकर मैं धन्य हो गया. महाकाल मंदिर में काफी अच्छी व्यवस्थाएं हैं, यहां हर श्रद्धालु को बाबा महाकाल के दर्शन करने का लाभ मिल रहा हैं. मैं फिर कहूंगा मैं तो बाबा महाकाल के दर्शन करके धन्य हो गया."

Must Read:

सनातन पर बोले सौरभ गुर्जर:सौरभ गुर्जर ने सनातन पर बात करते हुए कहा कि "मैं इंटरनेशनल रिंग में रुद्राक्ष पहनकर उतरता हूं, जिससे दुनिया हमारे सनातन धर्म को जाने. आने वाले समय में पूरी दुनिया सनातन को जानेगी और मानेगी भी, इससे हमारा सनातन आगे बढ़ेगा और ऐसे ही बढ़ता रहेगा." बता दें कि महाकाल की सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे सौरव गुर्जर धोती और शॉल में नजर आए. सौरव ने नंदी हाल बैठकर करीब 1 घंटे तक भगवान की आरती में शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद लिया. सौरभ ने मंदिर समिति की व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि "मैं दोबारा फिर आऊंगा."

Last Updated : Sep 14, 2023, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details