हरियाणा में वूशु महिला खिलाड़ियों ने कोच पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप कैथल: हरियाणा के पहलवानों और बृजभूषण शरण के बीच चला विवाद अभी थमा भी नहीं था कि एक और विवाद सामने आ गया है. हरियाणा के कैथल जिले में वूशु गेम्स की महिला खिलाड़ियों ने अपने कोच पर शारीरिक शोषण और रेप की कोशिश करने का आरोप लगाया है. 8 महिला खिलाड़ियों ने इसकी शिकायत महिला थाना पुलिस को दी है. जिसके बाद महिला थाना पुलिस ने कोच दीपक पर मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Wrestlers Sexual Harassment Case: बृजभूषण शरण सिंह को मिली जमानत
कोच पर छेड़छाड़ का आरोप: फिलहाल आरोपी कोच की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कैथल की महिला खिलाड़ी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 मई को उनके कोच दीपक ने उसे अपने घर बुलाया था. जब खिलाड़ी कोच के घर पहुंची तो वहां उन दोनों के अलावा और कोई मौजूद नहीं था. जिसका फायदा उठाते हुए कोच ने महिला खिलाड़ी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिसके बाद कोच ने उससे छेड़छाड़ की.
महिला खिलाड़ी के मुताबिक उसने (कोच) अपने घर सीसीटीवी लगाया हुआ है. जैसे ही उसने सीसीटीवी में 2 अन्य खिलाड़ी को आते देखा, तो वो सामान्य हो गया. इस वजह से कोच उससे रेप नहीं कर पाया और उसका बचाव हो गया. महिला खिलाड़ी का आरोप है कि इसके बाद उसके कोच ने उसे धमकी दी कि इस बारे में अगर किसी को बताया, तो उसे खेल से बाहर कर दिया जाएगा. जिसके बाद महिला खिलाड़ी ने इस बारे किसी को नहीं बताया.
खिलाड़ी से रेप की कोशिश: महिला खिलाड़ी के मुताबिक उसे डर था कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वो उसका खेल और करियर बर्बाद कर देगा. महिला खिलाड़ी के मुताबिक इसके बाद भी कोच उस पर बुरी नजर रखे रहा. कोच ने उसे खेल में आगे ले जाने का लालच देकर उसके साथ छेड़खानी की और रेप की कोशिश की. महिला खिलाड़ी के मुताबिक जब मामला हद से पार हो गया तो उन्होंने कोच के खिलाफ एक्शन लेने की ठानी.
8 लड़कियों ने दर्ज करवाई FIR: महिला खिलाड़ी के मुताबिक उनके ग्रुप में 8 लड़कियां थी. जिनमें अब चार ही बची हैं. सभी लड़कियों से कोच ने छेड़छाड़ की है. दूसरी महिला खिलाड़ी ने बताया कि कोच उन्हें घंटों अपने कमरे में बैठाए रखता था और उनसे अश्लील बातें करता था. कोच के इस व्यवहार की जानकारी खिलड़ियों ने महिला कोच को दी. इसके बाद महिला कोच और महिला खिलाड़ी एसपी अभिषेक जोरवाल से मिले.
खिलाड़ियों ने एसपी को पूरी बात बताई और कोच के खिलाफ एक शिकायत भी दी. इस के बाद महिला थाना में कोच के खिलाफ केस दर्ज किया गया. महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता देवी ने बताया कि आरोपी कोच दीपक कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. महिला खिलाड़ियों का मेडिकल करवाया गया है. फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है. जो-जो पहलु जांच में सामने आएंगे. उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बृजभूषण ने बिस्तर पर बुलाया और गले लगा लिया, दिल्ली पुलिस बोली- बिना देरी किए मुकदमा चलाए
वहीं इस पूरे मामले पर कोच ने कहा कि वो बिल्कुल बेकसूर है. उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. कोच के मुताबिक उनकी कोई गलती ना होने के बावजूद भी उन्होंने एसपी के सामने माफी मांगी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मेरी कोई बात महिला खिलाड़ियों को गलत लगी हो तो उसके लिए माफी मांगता हूं. उन्होंने कहा कि अगर मैं दोषी पाया गया तो कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं.