भोजपुर : बिहार में अगुवानी पुल के बाद एक और पुल पर खतरा मंडरा रहा है. इस पुल को लेकर अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तक बात पहुंच चुकी है. इस पुल को लेकर स्थानीय लोगों और रेल मंत्री में पत्राचार भी हो रहा है. आशंका जताई जा रही है कि ये पुल भी कभी भी नीचे आ सकता है. इसीलिए, अंग्रेजों के जमाने में बना कोइलवर पुल के गिरने की आशंका को देखते हुए समाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर गोपाल कृष्ण ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपने लेटर में ये आशंका जताई है कि अगर जल्द इस पुल की मरम्मत नहीं की गई तो ये कभी भी गिर सकता है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 14 महीने में दूसरी बार गंगा में समाया पुल, CM नीतीश ने दिए जांच के आदेश
''सोन नदी में हो रहे बालू खनन की वजह से पुल के पिलर की स्थिति जर्जर हो चुकी है. यह रेलवे का मुख्य मार्ग है. कई दर्जन ट्रेनें इस रुट पर चलती हैं. पुल की जर्जर हालत लगातार खराब होती जा रही है. अगर रेलवे इस पुल की मरम्मती और नये पुल का निर्माण नहीं करवाती है तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.''- डॉक्टर गोपाल कृष्ण, सामाजिक कार्यकर्ता
पिलर के नीचे से हटाया बालू: इसके पीछे उन्होंने बालू माफिया को जिम्मेदार बताया है. कहा है कि पुल के पिलर की हालत एकदम जर्जर हो चुकी है. पिलर के चारों तरफ बालू का खनन कर लेने से पुल जर्जर हो चुका है. ये पुल दिल्ली हावड़ा रेलवे का मुख्य मार्ग है. जिसपर रोजाना दर्जनों ट्रेनें गुजरती हैं. अगर ये पुल गिरा तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है.