दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजकीय सम्मान के साथ हुआ प्रख्यात तमिल लेखक राजनारायणन का अंतिम संस्कार - राजकीय सम्मान के साथ हुआ प्रख्यात तमिल लेखक राजनारायणन का अंतिम संस्कार

प्रख्यात तमिल लेखक के राजनारायणन का अंतिम संस्कार बुधवार को तमिलनाडु के कोविलपट्टी (Kovilpatti) के पास उनके पैतृक गांव इदैसेवल (Idaiseval) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

राजनारायणन
राजनारायणन

By

Published : May 19, 2021, 9:51 PM IST

चेन्नई : साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता तमिल लेखक के राजनारायणन का अंतिम संस्कार बुधवार को तमिलनाडु के कोविलपट्टी के पास उनके पैतृक गांव इदैसेवल (Idaiseval) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

99 वर्षीय वयोवृद्ध प्रख्यात तमिल लेखक का सोमवार काे पुडुचेरी में निधन हाे गया.

पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, तमिलनाडु के स्पीकर एम अप्पायू, मंत्री अनीता राधाकृष्णन, थंगम थेन्नारासु, गीता जीवन, सांसद कनिमोझी, सु वेंकटेशन और कई उल्लेखनीय हस्तियों ने लेखक को श्रद्धांजलि दी.

लेखक के सम्मान में तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि कोविलपट्टी (Kovilpatti) में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उनके पैतृक गांव इदैसेवल (Idaiseval) में पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :प्रख्यात तमिल लेखक के राजनारायणन का निधन

बता दें कि तमिल लेखक राजनारायणन ने 99 साल की उम्र तक कहानियां लिखीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details