दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पी वलसाला को केरल का सर्वोच्च साहित्य पुरस्कार - मलयालम उपन्यासकार

मलयालम उपन्यासकार पी वलसाला ने वर्ष 2021 का केरल का सर्वोच्च साहित्य पुरस्कार जीता है. उनका पहला उपन्यास नेल्लू था जिस पर फिल्म भी बनी थी.

पी वलसाला
पी वलसाला

By

Published : Nov 1, 2021, 3:19 PM IST

तिरुवनंतपुरम :मलयालम उपन्यासकार और लघु कथाकार, पी वलसाला ने वर्ष 2021 के लिए एज्हुथाचन पुरस्कारम (Ezhuthachan Puraskaram) जीता है.

एज्हुथाचन पुरस्कारम केरल साहित्य अकादमी द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान है. पुरस्कार में 5 लाख रुपये और एक प्रशस्ति पत्र शामिल है. यह पुरस्कार साहित्य में समग्र योगदान के लिए दिया जाता है.

उनका पहला उपन्यास नेल्लू है. इस उपन्यास पर बाद में रामू कर्यत ने इसी नाम से फिल्म बनाई थी. उन्होंने इससे पहले केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार, मुत्तथु वर्की पुरस्कार, पद्मप्रभा साहित्य पुरस्कार, सी वी कुंजिरमन स्मृति साहित्य पुरस्कार और कथा पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कार प्राप्त किए हैं.

वेयिलचीलुकल, मलयालथिंते सुवर्णा कथकल, वेरिटो अमेरिका, अशोकनं अयालुम, वालयुड श्रीकल, पेम्बी, विलापम, निज़ालुरंगुन्ना वाझिकल, पोक्कुवेइल पोनवेइल उनकी कुछ प्रमुख कृतियां हैं.

पढ़ें- साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 के विजेताओं को किया गया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details