नई दिल्ली:रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उसके अध्यक्ष के खिलाफ भारत के स्टार कुश्ती खिलाड़ियों का विरोध प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार को खेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद भी खिलाड़ियों ने अपनी हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि बैठक में खिलाड़ियों को समस्या के समाधान का महज आश्वासन मिला है, जिससे खिलाड़ी संतुष्ट नहीं हैं. विरोध जंतर मंतर पर तीसरे दिन यानी शुक्रवार को भी जारी रहेगा. खिलाड़ियों की मांग है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ सभी राज्यों की रेसलिंग फेडरेशन को भंग कर नए सिरे से गठित किया जाए. अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस का सहारा लेंगे.
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शनःखेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ बैठक की. इसमें समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है, लेकिन पुनिया ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया है कि जब तक अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को पद से नहीं हटाया जाता और फेडरेशन को भंग नहीं किया जाता तब तक धरना इसी तरह जारी रहेगा. कल सुबह दोबारा खिलाड़ी सुबह 10 बजे से हड़ताल पर बैठेंगे. उन्होंने साफ तौर पर यह भी कहा कि अधिकारियों के साथ जो बैठक हुई सिर्फ उसमें आश्वासन मिला है, जो काफी नहीं है.
खिलाड़ियों में से हीअध्यक्ष बनाने की मांगःप्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपनी बात रखते हुएबृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के गंभीर आरोपलगाने के साथ कहा कि अब हमारे पास उनके खिलाफ ना सिर्फ पक्के सबूत हैं, बल्कि पांच से छह लड़कियां भी है. जिन्होंने शोषण की शिकायत की है. कल विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से लगातार मुझे देशभर से महिला खिलाड़ियों के फोन आ रहे हैं कि आपने बहुत अच्छा किया. हमारी आवाज उठाई. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे.