दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीसरे दिन भी कुश्ती खिलाड़ियों का धरना जारी, WFI अध्यक्ष के इस्तीफे का साथ कार्रवाई की मांग - Wrestling players protest continues for third day

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उसके अध्यक्ष बृज भूषण चरण सिंह के खिलाफ शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी स्टार कुश्ती खिलाड़ियों का धरना प्रदर्शन बदस्तूर जारी है. खिलाड़ियों की मांग है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को तुरंत प्रभाव से भंग किए जाने के साथ उसके अध्यक्ष का इस्तीफा लिया जाए.

WFI अध्यक्ष के खिलाफ कुश्ती खिलाड़ियों का धरना जारी
WFI अध्यक्ष के खिलाफ कुश्ती खिलाड़ियों का धरना जारी

By

Published : Jan 20, 2023, 1:29 PM IST

WFI अध्यक्ष के खिलाफ कुश्ती खिलाड़ियों का धरना जारी

नई दिल्ली:राजधानी में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उसके अध्यक्ष के खिलाफ मनमाने रवैये और यौन शोषण के आरोपों को लेकर भारत के स्टार कुश्ती खिलाड़ियों का धरना प्रदर्शन जारी है. इस बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को रिप्रेजेंट कर चुके इन कुश्ती खिलाड़ियों को देशभर से समर्थन मिल रहा है. वहीं अब राजनीतिक दल भी खिलाड़ियों के समर्थन में सामने आ गए हैं. आज सुबह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह जंतर-मंतर पर कुश्ती खिलाड़ियों को अपना समर्थन देने पहुंचे. उधर बृज भूषण सिंह ने अपना इस्तीफा देने से मना कर दिया है.

बीते 3 दिन से लगातार भारत के स्टार कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे इस विरोध प्रदर्शन को लेकर देशभर में मामला गरमाया हुआ है. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के ऊपर यौन शोषण के आरोप खिलाड़ियों के द्वारा कथित तौर पर लगाए गए हैं, जिसको लेकर खेल मंत्रालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डबल्यूएफआई से 72 घंटे में पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी. इस रिपोर्ट को आज 3 बजे तक डबल्यूएफआई द्वारा सबमिट किया जाएगा. वहीं देर रात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, चंडीगढ़ से अपना महत्वपूर्ण दौरा छोड़कर दिल्ली के अपने आधिकारिक आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने धरने पर बैठे कुश्ती खिलाड़ियों के साथ लगभग 4 घंटे तक बैठक की. बैठक में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, रवि दहिया आदि से सभी समस्याओं को न सिर्फ सुना, बल्कि खिलाड़ियों की समस्या का पूर्ण रूप से समाधान करने का आश्वासन भी दिया.

यह भी पढ़ें-wrestlers protest: खेल मंत्रालय ने WFI अध्यक्ष को इस्तीफा देने के लिए कहा!

इस दौरान उन्होंने एक कमेटी गठित करने का वादा भी किया. लेकिन खिलाड़ी केंद्रीय खेल मंत्री के द्वारा दिए गए आश्वासन और वादों से पूरी तरह से असंतुष्ट दिखे और आज तीसरे दिन भी उनका धरना प्रदर्शन जारी है. इस बीच केंद्रीय खेल मंत्री के द्वारा आज दोबारा खिलाड़ियों को बैठक के लिए बुलाया गया था, ताकि समस्या का समाधान निकाला जा सके. वहीं शाम 4 बजे रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के द्वारा पूरे मामले को लेकर महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानी है.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: WFI अध्यक्ष के खिलाफ आंदोलन में पहलवानों को मिला गीता-बबीता का साथ, पढ़ें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details