लखनऊ : गोंडा से सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दिल्ली के जंतर मंतर पर 24 से अधिक पहलवानों ने प्रदर्शन करते हुए बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है. इसके जवाब में बृजभूषण सिंह ने कहा है कि विनेश फोगाट के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. इसमें कुछ भी सच्चाई साबित हुई तो मैं फांसी लगा लूंगा. उन्होंने कहा कि यह किसी बड़ी निजी कंपनी की साजिश है. मुझे सोचने का कुछ वक्त चाहिए.
आंदोलनकारी पहलवानों के आरोपों पर मीडिया को जारी किए गए बयान में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि ये पूरी साजिश है. इसमें किसी बड़े उद्योगपति का हाथ है. यही खिलाड़ी जो हमारी कल तक तारीफ करते नहीं थकते थे, आज वो ऐसा आरोप लगा रहे हैं. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा क्या ये कोई छोटा मामला है जो दब जाएगा. मुझे जांच करने से कोई परेशानी नहीं है. ये आरोप बहुत बड़े है. जांच कौन करेगा, ये आने वाला समय बताएगा. ये लोग जो धरने पर बैठे हैं ये तीन परसेंट हैं. मेरे साथ 97 परसेंट लोग हैं, आप वोटिंग करा लें. आरोप निराधार हैं. मैं आगे कुछ नहीं कहूंगा, मुझे सोचने का मौका दीजिए.