नई दिल्ली:दिल्ली के जंतर मंतर में पहलवानों का प्रदर्शन लगातार 12 वें दिन भी जारी है. पहलवानों को इस पूरे मामले को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की तरफ से पहलवानों को निचली अदालत में जाने को कहा गया है. जंतर मंतर पर देर रात हुए घटनाक्रम के बाद पहलवानों ने देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
उन्होंने कहा है कि रात को हमारे साथ बहुत गलत हुआ और अगर जरूरत पड़ेगी तो हम मेडल भी लौटा देंगे. इस दौरान बजरंग पुनिया ने कहा कि हमारे इस मसले पर कोई भी राजनीतिक पार्टी राजनीति ना करें, सिर्फ हमारा साथ दें. हमारी लड़ाई सिर्फ बृजभूषण शरण सिंह से हैं, किसी सरकार से नहीं है. जब तक कुश्ती महासंघ अध्यक्ष जेल नहीं जाते तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. जब तक हमारे अंदर सांस है तब तक हम यहां पर बैठे रहेंगे.
जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक जारी रहेगा धरना:पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक जो किया है, हम उसके शुक्रगुजार हैं. सुप्रीम कोर्ट में आज हमारी सुनवाई थी, सुप्रीम कोर्ट ने जो भी आदेश दिया है हम उसका पालन करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हमारे लिए आगे दिल्ली हाईकोर्ट सहित बाकी के रास्ते हैं, जहां जा सकते हैं. दिल्ली पुलिस बृजभूषण के पक्ष में काम कर रही है. हम अपराधी नहीं है. हम अपने हक की लड़ाई के लिए यहां बैठे हैं. यहां हमारे समर्थन में आने वाले कई लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन्हें जल्द रिहा किया जाए और अगर उन लोगों को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की होगी. जब तक कार्रवाई नहीं होती है, हमारा धरना जारी रहेगा.