नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के प्रदर्शन का आज एक महीना पूरा हो गया. मंगलवार को पहलवानों का इंडिया गेट तक पैदल मार्च शुरू हुआ. पहलवानों ने पैदल मार्च में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की अपील की है. जंतर-मंतर से शाम 5 बजे पहलवानों ने पैदल मार्च शुरू कर दिया. पैदल मार्च दिल्ली के इंडिया गेट तक पहुंचेगा और यहां पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा.
पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात:हालांकि, पहले पहलवानों को दिल्ली पुलिस के दिए गए वाहनों में बैठकर जाना था, लेकिन पहलवानों ने इससे मना कर दिया. इसे लेकर काफी देर तक पुलिसकर्मियों और पहलवानों में नोकझोंक भी होती रही, जिसके बाद पहलवानों ने पैदल मार्च निकाला. जंतर-मंतर से या पैदल मार्च इंडिया गेट पर जाएगा. पहलवानों की सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सुरक्षा को लेकर बेहद ही कड़े इंतजाम किए गए हैं. महिला पुलिसकर्मी अर्धसैनिक बलों के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई है.