नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 19वां दिन है. गुरुवार को रेसलर्स ब्लैक-डे मना रहे हैं. पहलवानों ने देशवासियों से अपील की है कि वह उनके समर्थन में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करवाएं. इसके लिए सभी खिलाड़ियों ने बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की है.
जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ ‘जांच की धीमी गति’ के विरोध में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों के यौन शोषण और उन्हें डराने के कथित आरोपों के मामले में बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जंतर-मंतर पर पहलवानों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट और अन्य पहलवानों ने सर और हाथ पर काली पट्टी बांधी है. इस बीच बजरंग पुनिया ने कहा कि हम ब्लैक-डे मना रहे हैं, सभी देशवासियों से निवेदन है कि सोशल मीडिया पर ब्लैक-डे की फोटो हमसे साझा करें.
पहलवानों ने लोगों से अपील की है कि ब्लैक-डे में शामिल होने के लिए आए. हाईकोर्ट में मामला चल रहा है, मगर कार्रवाई बहुत धीमी गति से हो रही है. हमें न्याय चाहिए. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमसे जुड़े. राजनैतिक दल के लोगों को हमने कोई स्पेशल इनविटेशन नहीं भेजा है. अगर कोई आना चाहते हैं तो उनका वेलकम है.