नई दिल्ली:भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत देने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने अपनी शिकायत वापस ले ली है. रविवार को सोशल मीडिया में इस तरह की चर्चा रही. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो नाबालिग ने दो जून को अपनी शिकायत वापस ली है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. नई दिल्ली के डीसीपी को इस बारे में कॉल और मैसेज किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
साक्षी मलिक ने किया खंडनः वहीं, सोमवार दोपहर पहलवान साक्षी मलिक ने इसका खंडन करते हुए कहा कि हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, यह एक सामान्य बातचीत थी. हमारी केवल एक ही मांग है और वह है उन्हें (बृजभूषण सिंह) गिरफ्तार करना. मैं विरोध से पीछे नहीं हटी हूं, रेलवे में OSD के रूप में मैंने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम विरोध करते रहेंगे. हम पीछे नहीं हटेंगे. उसने (नाबालिग लड़की) कोई प्राथमिकी वापस नहीं ली है, यह सब फर्जी है.
बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर लिखा कि आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफवाह हैं. ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही हैं. हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफआईआर उठाने की खबर भी झूठी है. इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी.
नाबालिग के बालिग होने का दावाः गौरतलब है कि पुलिस की जांच में यह पता चला था कि शिकायत करने वाली लड़की बालिग है. इसके बाद आशंका थी कि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इसलिए उसने अपनी शिकायत वापस ले ली है. हालांकि, शिकायत वापस लेने से पहले उसके मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए जा चुके हैं. नाबालिग की शिकायत पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई थी. जबकि, अन्य छह महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की एक अलग एफआईआर दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest : विश्व कप 1983 विजेता टीम पहलवानों के समर्थन में उतरी, जल्दबाजी में निर्णय न लेने का किया आग्रह