नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह की पहल के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शन करने वाले पहलवानों से मुलाकात की. बुधवार को खेल मंत्री ने उन्हें आमंत्रित किया था. बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद खिलाड़ियों ने खेल मंत्री के सामने अपनी पांच मांगें रखी हैं.
ये मांग इस तरह से हैं - बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी हो. बृजभूषण सिंह और उनके परिवार को कोई भी सदस्य कुश्ती महासंघ में न हो. कुश्ती महासंघ के चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाएं. पहलवानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस हो. कुश्ती महासंघ में महिला को अध्यक्ष बनाया जाए.
ईटीवी भारत संवाददाता अनामिका रत्ना ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भाजपा खुद चाहती है कि यह प्रोटेस्ट जल्द से जल्द खत्म हो, क्योंकि जितना लंबा विवाद चलेगा, पार्टी का उतना अधिक नुकसान हो सकता है. साथ ही सरकार की छवि भी निगेटिव हो सकती है. सूत्र यह भी बताते हैं कि प्रोटेस्ट के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें आईं, जिसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रचार-प्रसार किया गया, इससे भारत की छवि को धक्का लगा है. छवि के साथ-साथ भाजपा यह भी मानती है कि जाट वोटर कहीं पार्टी से दूर न चले जाएं. क्योंकि इस आंदोलन में खाप और पंचायत की एंट्री हो चुकी है, इसलिए भाजपा चाहती है कि इस प्रकरण को जल्द से जल्द बंद किया जाए. महिला पहलवानों की लगातार अवहेलना से महिला सुरक्षा की छवि को भी नुकसान हो रहा है.
सूत्रों की माने तो ये कोशिश की जा रही है कि पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले पहलवानों का विवाद सुलझा लिया जाए ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे सवाल की नौबत ही न आए. इन खिलाड़ियों के साथ किसान नेता राकेश टिकैत के भी पहुंचने की खबर थी. कुछ लोगों ने उनकी उपस्थिति पर भी सवाल खड़े किए थे. उनका कहना था कि खिलाड़ियों की बातचीत में किसान नेता किस भूमिका में मौजूद रहेंगे, यह समझ के परे है. हालांकि, यह साफ किया गया है कि खिलाड़ियों की बैठक में टिकैत नहीं गए थे. पहलवानों के इस प्रदर्शन से कहीं न कहीं सरकार की छवि को नुकसान पुहंच रहा है, इसलिए कोशिश की जा रही है कि इस प्रदर्शन को जल्द से जल्द खत्म करवाया जाए.
बैठक में भाग लेने से पहले खिलाड़ियों ने यह भी शर्त रखी थी कि बातचीत बंद दरवाजे में नहीं होगी. वहां पर मीडिया की मौजूदगी जरूरी है. दूसरी ओर इन खिलाड़ियों को खाप पंचायत ने पहले ही अपना समर्थन दे रखा है. प्रदर्शन पर बैठे विनेश फोगाट के चाचा और द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित महावीर सिंह फोगाट ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी पहल की गई है, उसका स्वागत है.