दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest : बृजभूषण की गिरफ्तारी पर खिलाड़ी अड़े, मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले आंदोलन खत्म करने का दबाव - बृजभूषण सिंह भाजपा सांसद यौन आरोप

विरोध प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों ने साफ कर दिया है कि उन्हें कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी से कम कुछ भी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि अपनी इस मांग से वे कोई समझौता नहीं करेंगे. बुधवार को खेल मंत्री के साथ उनकी बैठक हुई. दूसरी ओर भाजपा चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले ही यह विरोध खत्म हो जाए.

wrestlers protest etv
प्रदर्शन पर बैठे खिलाड़ी

By

Published : Jun 7, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 6:01 PM IST

नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह की पहल के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शन करने वाले पहलवानों से मुलाकात की. बुधवार को खेल मंत्री ने उन्हें आमंत्रित किया था. बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद खिलाड़ियों ने खेल मंत्री के सामने अपनी पांच मांगें रखी हैं.

ये मांग इस तरह से हैं - बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी हो. बृजभूषण सिंह और उनके परिवार को कोई भी सदस्य कुश्ती महासंघ में न हो. कुश्ती महासंघ के चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाएं. पहलवानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस हो. कुश्ती महासंघ में महिला को अध्यक्ष बनाया जाए.

ईटीवी भारत संवाददाता अनामिका रत्ना ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भाजपा खुद चाहती है कि यह प्रोटेस्ट जल्द से जल्द खत्म हो, क्योंकि जितना लंबा विवाद चलेगा, पार्टी का उतना अधिक नुकसान हो सकता है. साथ ही सरकार की छवि भी निगेटिव हो सकती है. सूत्र यह भी बताते हैं कि प्रोटेस्ट के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें आईं, जिसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रचार-प्रसार किया गया, इससे भारत की छवि को धक्का लगा है. छवि के साथ-साथ भाजपा यह भी मानती है कि जाट वोटर कहीं पार्टी से दूर न चले जाएं. क्योंकि इस आंदोलन में खाप और पंचायत की एंट्री हो चुकी है, इसलिए भाजपा चाहती है कि इस प्रकरण को जल्द से जल्द बंद किया जाए. महिला पहलवानों की लगातार अवहेलना से महिला सुरक्षा की छवि को भी नुकसान हो रहा है.

रेसलर्स विवाद पर ईटीवी भारत संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट

सूत्रों की माने तो ये कोशिश की जा रही है कि पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले पहलवानों का विवाद सुलझा लिया जाए ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे सवाल की नौबत ही न आए. इन खिलाड़ियों के साथ किसान नेता राकेश टिकैत के भी पहुंचने की खबर थी. कुछ लोगों ने उनकी उपस्थिति पर भी सवाल खड़े किए थे. उनका कहना था कि खिलाड़ियों की बातचीत में किसान नेता किस भूमिका में मौजूद रहेंगे, यह समझ के परे है. हालांकि, यह साफ किया गया है कि खिलाड़ियों की बैठक में टिकैत नहीं गए थे. पहलवानों के इस प्रदर्शन से कहीं न कहीं सरकार की छवि को नुकसान पुहंच रहा है, इसलिए कोशिश की जा रही है कि इस प्रदर्शन को जल्द से जल्द खत्म करवाया जाए.

बैठक में भाग लेने से पहले खिलाड़ियों ने यह भी शर्त रखी थी कि बातचीत बंद दरवाजे में नहीं होगी. वहां पर मीडिया की मौजूदगी जरूरी है. दूसरी ओर इन खिलाड़ियों को खाप पंचायत ने पहले ही अपना समर्थन दे रखा है. प्रदर्शन पर बैठे विनेश फोगाट के चाचा और द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित महावीर सिंह फोगाट ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी पहल की गई है, उसका स्वागत है.

बैठक में जाने से पहले पहलवान साक्षी मलिक ने साफ किया था कि उनकी मुख्य मांग कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी है. सिंह के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. महिला पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण सिंह ने उन्हें गलत तरीके और गलत मंशा से छुआ है. जिस नाबालिग ने सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उसका बयान मजिस्ट्रेट के सामने दोबारा दर्ज करवाया गया है. वैसे बृजभूषण सिंह ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है. बृजभूषण सिंह ने मीडिया में बयान दिया था कि अगर उसके खिलाफ सबूत पेश किए जाते हैं, तो वह खुद ही फांसी पर चढ़ जाएंगे. उनके इस बयान के बाद मीडिया में एफआईआर संबंधित कुछ तथ्य लीक हुए थे. इसके अनुसार बृजभूषण सिंह ने गलत तरीके से महिला पहलवानों को टच किया था.

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की है. पुलिस की टीम ने बृजभूषण सिंह के करीबियों से पूछताछ भी की है. लेकिन अभी तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं की गई है. पहलवान इसी बात से नाराज हैं.

उनकी नाराजगी को लेकर ही खेल मंत्री ने कहा था कि पहलवानों ने ही एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी. इस मामले में पुलिस कानूनी तरीके से आगे बढ़ रही है. खेल मंत्री के अनुसार कानूनी प्रक्रिया को पूरी होने देना चाहिए और तब तक खिलाड़ियों को प्रदर्शन नहीं करना चाहिए. पर, खिलाड़ियों ने उनके अनुरोध को ठुकरा दिया.

विरोध प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स को विपक्षी पार्टियों ने भी अपना समर्थन दे रखा है. खाप पंचायत तो पहले से ही उनके साथ हैं.

ये भी पढ़ें :पहलवान बजरंग पुनिया का वीडियो संदेश, कहा- जिंदगी दांव पर है, इंसाफ के लिए छोड़ देंगे नौकरी

Last Updated : Jun 7, 2023, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details