नई दिल्ली :भारतीय कुश्ती महासंघ के निर्वतमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग अंतरराष्ट्रीय पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के अलावा अन्य पहलवान कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो शेयर करते हुए निशाना साधा है. सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'जिन बेटियों ने मेडल जीतने पर तालियां बजवाई, आज वही भाजपा सांसद के कुकृत्य के खिलाफ न्याय मांग रही हैं! मगर बेटियों से यौन शोषण का सबूत मांगा जा रहा है! 21वीं सदी के 'महामानव' का मन कितना कलुषित, कलंकित और दाग भरा है...इसका प्रदर्शन कर रहा है, इससे हमें मुक्ति लेनी होगी!'
इतना ही नहीं कांग्रेस नेता द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाल किले से संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं, इसमें पीएम कह रहे हैं, 'इक्कीसवीं सदी के मनुष्य का मन कितना कलुषित, कलंकित, कितना दागभरा है इसका प्रदर्शन कर रहा है. इससे हमें मुक्ति पाना होगा. यही तो आजादी के पर्व का हमारे लिए संदेश है. उन्होंने कहा कि अभी राष्ट्रमंडल के खेल हुए, भारत के खिलाड़ियों ने भारत को गौरव दिलाया है. करीब 64 जितने हमारे खिलाड़ी पदक लेकर आए हैं लेकिन इसमें 29 बेटियां हैं, गर्व करिए और ताली बजाइये उन बेटियों के लिए.'
प्रदर्शनकारी पहलवानों के द्वारा बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. इसको लेकर पहलवानों के द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया गया था. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने वाली महिला पहलवानों से उनके आरोपों के समर्थन में तस्वीरे, वीडियो या व्हाट्सएप चैट पेश करने के लिए कहा है. इंडियन एक्सप्रेस ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि 5 जून को महिला पहलवानों को सीआरपीसी की धारा 91 के तहत अलग से नोटिस जारी किया गया और उन्हें जवाब देने के लिए एक दिन का ही समय दिया गया था.