दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest Case: बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग रेसलर का बयान दर्ज

दिल्ली पुलिस के अनुसार भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कर लिया गया है.

df
df

By

Published : May 11, 2023, 7:11 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान का गुरुवार को मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया गया. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है. इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की काउंसलर ने पीड़िता की काउंसलिंग की है. पुलिस ने बताया कि सभी पीड़ितों का बयान दर्ज कराया जाएगा.

वहीं, इस बीच बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का जंतर मंतर पर प्रदर्शन जारी है. पहलवानों का कहना है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक उनका प्रदर्शन चलता रहेगा. प्रदर्शनकारी बृजभूषण को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के पद से हटाने की भी मांग कर रहे हैं. इससे पहले बुधवार को पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बृजभूषण शरण का नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें:Kejriwal Calls Meeting: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद CM केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में बुलाई अहम बैठक

गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने नाबालिग रेसलर से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. वहीं अन्य छह महिला पहलवानों के आरोपों पर दूसरी एफआईआर दर्ज की थी. दिल्ली पुलिस आरोपों के की जांच कर रही है.

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर चल रहे धरना प्रदर्शन में पहलवानों के अलावा राजनीतिक पार्टियों का दखल भी दिखने लगा है. इस प्रदर्शन में अब संयुक्त किसान मोर्चा और भीम आर्मी के शामिल हो जाने से ऐसा लग रहा है कि प्रदर्शन लंबा चलेगा. किसान नेता राकेश टिकैत कह भी चुके हैं कि यह आंदोलन इतनी जल्दी समाप्त होने वाला नहीं है. उनका कहना है कि किसान आंदोलन की तरह यह आंदोलन भी पहलवानों को न्याय मिलने तक जारी रहेगा.

यह भी पढ़ेंः Centre Vs Delhi Govt Dispute : दिल्ली मामले पर SC का फैसला, चुनी हुई सरकार के पास अधिकारियों की तैनाती का अधिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details