नई दिल्ली:दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है. बीते 2 दिनों से पहलवान जंतर-मंतर पर ही रात गुजारने को मजबूर हैं. मंगलवार को धरना प्रदर्शन का तीसरा दिन है. खिलाड़ियों के देशवासियों और राजनीतिक दलों से समर्थन मांगने के बाद आज कई नेता उनके समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे. हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुलाकात कर सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर पहलवानों की तरफ से यौन शोषण को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.
हुड्डा ने ने कहा कि ये खिलाड़ी हमारे देश की शान हैं. इन्होंने हर बार देश के परचम को पूरी दुनिया में फहराया है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को रोड पर आकर धरने पर बैठना पड़े, बड़ी शर्मनाक बात है. खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए, क्योंकि उनकी मांग जायज है.
उन्होंने कहा कि बड़ी हैरानी होती है कि पहले किसान, फिर जवान और अब भारत के पहलवानों को भी अपने हक की आवाजों को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. भारतीय महिला पहलवानों को रोड पर सोकर रात गुजारनी पड़ रही है. यह भारत के खिलाड़ी कोई झूठ नहीं बोल रहे हैं? इनकी मांग जायज है. इस पर सरकार को सुनवाई करनी चाहिए. अब तो इस मामले में कोर्ट भी उनके हक में बोल रहा है तो ऐसे में जो लोग दोषी हैं उन पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है?
वृंदा करात भी पहुंचीं जंतर-मंतरः प्रदर्शन में शामिल होने सीपीएम नेता वृंदा करात भी पहुंचीं. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब मैं आई थी, एक फेमिसनिस्ट होने के नाते और महिला आंदोलन से दशकों से जुड़े होने के नाते. मैं यह समझती हूं कि ये मेरा दायित्व है. इतना बड़ा संघर्ष और इतनी बहादुरी के साथ हमारे देश के एथलीट्स यहां बैठे हैं. आज भी मैं दायित्व की एकजुटता प्रकट करने आई हूं. बहुत ही गंभीर बात है और हम उसकी सख्त निंदा करते हैं.