दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फिर आमने-सामने प्रदर्शनकारी पहलवान और योगेश्वर दत्त, फेसबुक लाइव कर एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवान और ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है. दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

wrestlers on yogeshwar dutt
wrestlers on yogeshwar dutt

By

Published : Jun 25, 2023, 5:32 PM IST

फरीदाबाद: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों और योगेश्वर दत्त के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. पहले पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने फेसबुक पर लाइव आकर योगेश्वर दत्त पर गंभीर आरोप लगाए. उसके बाद योगेश्वर दत्त ने भी फेसबुक लाइव किया और पहलवानों के आरोपों पर पलटवार किया. बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट ने फेसबुक पर करीब 39 मिनट का लाइव किया और योगेश्वर दत्त के खिलाफ जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें- ट्रायल्स में छूट के मुद्दे पर अब पहलवानों में 'दंगल', योगेश्वर बोले- ये तानाशाही फैसला, विनेश बोली- चाट रहा बृजभूषण के तलवे

इसके बाद योगेश्वर दत्त ने भी फेसबुक पर करीब 55 मिनट लाइव किया और प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के आरोपों पर जवाब दिया. योगेश्वर दत्त ने कहा कि सबसे अच्छी बात ये है कि पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण को छोड़ कर मुझे निशाना बना रहे हैं. वो पहलवान खुद से बड़ा किसी नहीं मानते और ये सच भी है कि वो अच्छे खिलाड़ी हैं. पहलवानों ने मुझपर कई आरोप लगाए, इसलिए लाइव आना पड़ा. बजरंग पूनिया ने मुझपर आरोप लगाया और कहा कि मैंने उससे कहा था कि 'तू एशियन गेम में जा और में कॉमनवेल्थ में जा रहा हूं', इस पर मैं जवाब देना चाहता हूं.

योगेश्वर ने कहा कि हम हिंदू हैं और गाय को माता मानते हैं. किसी मंदिर या फिर गौशाला में जाकर गाय की पूंछ पकड़कर वो कह दे कि मैंने ये बात कही है. मैं खुद गाय की पूंछ पकड़कर कह सकता हूं कि मैंने ये बात नहीं कही. अगर ये बात कही है, तो मैं खुद को इस धरती पर बोझ मानता हूं और भगवान मुझे इस धरती से अभी उठा लें. मैंने 2016 ओलंपिक के बाद कुश्ती छोड़ दी थी और कुश्ती से संयास ले लिया था. बजरंग पूनिया एक बात बताना भूल गया कि 2016 वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान बजरंग का फोन आया था. उस समय पर भी मैंने चैंपियनशिप खेलने से मना कर दिया था.

ये भी पढ़ें- राजनीति से प्रेरित है पहलवानों का विरोध प्रदर्शन, विपक्ष ने खिलाड़ियों का गलत इस्तेमाल किया: योगेश्वर दत्त

उन्होंने कहा कि जहां भी विदेशों में मैं गेम खेलने जाता था. उस दौरान मैं अपने भाई की जगह पर बजरंग पूनिया का नाम लिखवा कर साथ लेकर जाता था. मेरी और सुशील पहलवान की दोस्ती अच्छी थी. उन्हीं जैसे लोगों की वजह से हमारी दोस्ती में दरार आई. बात रही गुरु की, तो बृजभूषण सिंह मेरे गुरु नहीं हैं, बल्कि मैंने गांव से ही कुश्ती की शुरुआत की थी. गांव में सबसे पहले मेरे गुरु रहे हैं. जिनका नाम सतबीर डब्बास है. उसके बाद जहां जहां भी गया हूं. उनसे मुझे सीखने को मिला. वो मेरे गुरु रहे हैं. राजनीति में आना था इसलिए मैंने नौकरी छोड़ दी और राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई.

ये भी पढ़ें- पहलवान बजरंग पुनिया का वीडियो संदेश, कहा- जिंदगी दांव पर है, इंसाफ के लिए छोड़ देंगे नौकरी

बजरंग पूनिया ने लगाए थे आरोप: इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लाइव आकर पहलवान योगेश्वर दत्त पर जमकर हमला बोला था. जिसमें बजरंग पूनिया ने योगेश्वर दत्त का नाम लेकर कहा था कि योगेश्वर दत्त समाज में जहर घोल रहे हैं. योगेश्वर दत्त को शायद कुछ पढ़ना लिखना नहीं आता. बजरंग पूनिया ने कहा था कि हमारी लड़ाई महिला पहलवानों के साथ गलत करने वाले के साथ है. उनके साथ नहीं, लेकिन फिर भी योगेश्वर दत्त हमारे खिलाफ अनाप-शनाप बोलते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: विनेश फोगाट ने क्यों की शस्त्र उठाने की बात, जानिए किसे कहा अंधा, गूंगा और बहरा राजा

बजरंग ने कहा कि योगेश्वर दत्त ने कभी भी महिला खिलाड़ी को लेकर आवाज नहीं उठाई, बल्कि हमेशा उन्होंने जूनियर खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया. बजरंग पूनिया ने कहा था कि 2010 में एशियन गेम्स के समय योगेश्वर दत्त चोटिल थे, लेकिन फिर भी वो बोलते रहे कि मैं खेलूंगा, लेकिन जब 10 दिन बच गए. तब उन्होंने खेलने से मना कर दिया. इस तरह से उन्होंने खेल जगत के साथ देश के साथ भी बड़ा धोखा किया. 2014 कॉमनवेल्थ गेम की बात करते हुए बजरंग पूनिया ने कहा कि जो टीम बिना ट्रायल गई थी. उसमें योगेश्वर दत्त भी थे. उनके साथ एक और पहलवान था. मैं उसका नाम नहीं लूंगा.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, एक जुलाई को अगली सुनवाई

उन्होंने कहा कि ये दोनों फेडरेशन में जाकर कहते थे कि बिना ट्रायल हमारा सिलेक्शन करवा दो. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि ओलंपिक के बाद आपने कौन सा तीन मार रखा था, जो आप बिना ट्रायल के ही अपना सिलेक्शन करवा लें, फिर भी 2013 में आपने कोई भी मैच नहीं खेला. 2014 में भी आपने कोई नेशनल चैंपियनशिप नहीं खेली. उसके बावजूद भी आपने डायरेक्ट बिना ट्रायल के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अपना सिलेक्शन करवा लिया. योगेश्वर दत्त हमारी चिट्ठी की बात कर रहे हैं. क्या उन्होंने हमारी चिट्ठी पढ़ी है? वो खुद ओलंपिक कमेटी के सदस्य हैं. हमने सरकार से सिर्फ समय मांगा है, क्योंकि हम अभी संघर्ष कर रहे हैं.

बजरंग ने कहा कि योगेश्वर दत्त कभी भी जूनियर खिलाड़ियों और लड़कियों के हक में खड़े नहीं हुए. कभी भी उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल नहीं बढ़ाया. योगेश्वर दत्त ने कहा था कि विनेश ने शोषण के बारे में बृजभूषण सिंह को क्यों नहीं बताया? तो मेरा सवाल आपसे है कि क्या जो शोषण कर रहा है. उसी के पास शिकायत लेकर जाते? बजरंग पूनिया ने कहा कि हमारी लड़ाई आप से नहीं, बल्कि आप जिसे बचा रहे हैं उससे है.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: साक्षी मलिक को बबीता फोगाट ने बताया कांग्रेस प्रवक्ता, कहा- राजनीति करनी है तो खुलकर आएं सामने

साक्षी मलिक ने क्या कहा? पहलवान साक्षी मलिक ने भी योगेश्वर दत्त पर जमकर हमला बोला. साक्षी मलिक ने कहा था कि महिला पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ अपना बयान कमेटी के सामने दर्ज करवाया. ऐसे में आप (योगेश्वर) कैसे कह सकते हैं कि बृजभूषण सिंह दोषी नहीं हैं. आप कहते हैं कि हम ट्रायल नहीं देना चाहते. अगर आप सही होते, तो आप हमारा पक्ष लेकर कहते कि बृजभूषण सिंह दोषी हैं. आप हमारे लिए कह रहे हैं कि हम ट्रायल देना नहीं चाहते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि हमने ये नहीं कहा कि हम ट्रायल देना नहीं चाहते, बल्कि हमने कुछ समय मांगा है. हमने कहा है कि हमें कुछ समय दो और फिर ट्रायल लो.

ये भी पढ़ें- पहलवान आंदोलन में विपक्ष की साजिश पर साक्षी मलिक का बड़ा खुलासा, बीजेपी के इन नेताओं ने लिया था धरने का परमीशन

साक्षी मलिक ने स्पॉन्सरशिप पर कहा कि अब तक स्पॉन्सरशिप का जितना पैसा आता था. वो पैसा सीधे फेडरेशन में जमा होता था. स्पॉन्सरशिप का पैसा सीधे खिलाड़ियों को मिलना चाहिए, ना कि उसका पैसा फेडरेशन को मिले. हम पर कांग्रेस की मदद लेने का भी आरोप लगाया जा रहा है. ये आरोप बेबुनियाद हैं. हम बेटियों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. लाइव के दौरान विनेश फोगाट ने कहा था कि चाहे हमारी जान चली जाए. सब कुछ दांव पर लग जाए, लेकिन जब तक बृजभूषण सिंह को सजा नहीं मिलती है. तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. विनेश फोगाट ने योगेश्वर दत्त पर निशाना साधते हुए कहा था कि आप जिस सबूतों की मांग कर रहे हैं. उन्हीं सबूतों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. हालांकि पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है, लेकिन हमें अभी तक उसकी कॉपी नहीं मिली है, इसीलिए अभी हम चुप बैठे हैं, लेकिन हमारी लड़ाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details