दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महापंचायत में पहलवानों का ऐलान, 15 जून तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर होगा धरना, मुद्दा सुलझने तक नहीं खेलेंगे एशियन गेम्स - Brij Bhushan Sharan Singh News

पहलवानों ने अपने समर्थन में शनिवार को छोटूराम धर्मशाला सोनीपत में महापंचायत (Wrestlers Mahapanchayat in Sonipat) की. इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया व साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार 15 जून तक आरोपी बृजभूषण शरण के खिलाफ कड़ा कदम उठाए, नहीं तो पहलवान दोबारा धरने पर बैठेंगे.

wrestlers mahapanchayat in sonipat
wrestlers mahapanchayat in sonipat

By

Published : Jun 10, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 7:57 PM IST

सोनीपत में पहलवानों की महापंचायत: बजरंग पुनिया बोले- 15 जून तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर धरने पर बैठेंगे

सोनीपत:छोटूराम धर्मशाला सोनीपत में पहलवानों के समर्थन में हुई महापंचायत में पहलवानों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून से पहले सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पहलवानों ने कहा कि अगर सरकार इस दौरान कोई सख्त कदम नहीं उठाती है तो पहलवान दोबारा दिल्ली में आंदोलन शुरू करेंगे. महापंचायत में शामिल संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि पहलवानों के एक कॉल पर सभी संगठन आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए उनके समर्थन में दोबारा आंदोलन शुरू कर देंगे.

सोनीपत की छोटूराम धर्मशाला में पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादयान और विनेश फोगाट के पति सोमबीर राठी ने सर्व खाप महापंचायत का आयोजन किया. जिसकी घोषणा बजरंग पुनिया ने मुंडलाना में हुई महापंचायत में की थी. इस महापंचायत में खाप पंचायतों के प्रतिनिधि, किसान संगठनों के प्रतिनिधि और गैर राजनीतिक दलों के नेता इकट्ठा हुए.

बृजभूषण पर पीड़ितों पर दबाव डालने का आरोप: पोस्को एक्ट की पीड़िता लड़की के बयान बदले जा चुके हैं. अगर आरोपी बृजभूषण जेल में होगा तो वह किसी पर भी दबाव नहीं बना पाएगा. उन्होंने आरोपी को पहले गिरफ्तार करने और उसके बाद मामले की जांच करने की मांग की. साक्षी ने कहा कि अगर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो धीरे-धीरे लड़कियां टूट जाएंगी. इस दौरान उन्होंने महिला पहलवान को बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर ले जाने को लेकर भी दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए.

ये भी पढ़ें :प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में उतरे विभिन्न सामाजिक संगठन, आरोपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग

नहीं खेलेंगे एशियन गेम्स- इस दौरान पहलवान साक्षी मलिक ने कहा जब तक इस मुद्दे का हल नहीं हो जाता है तब तक हम एशियन गेम्स नहीं खेलेंगे. साक्षी ने कहा कि हमारे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है. लड़कियां मानसिक तनाव से गुजर रही हैं. दबाव डालकर पीड़ितों को तोड़ा जा रहा है. नाबालिग लड़की का बयान भी इसी दबाव में बदलवा दिया गया. अगर आरोपी गिरफ्तार हो जाता तो ये दबाव नहीं बना पाता.

इस मौके पर पहलवानों ने सभी के सामने सरकार के साथ हुई बातचीत के ब्योरे को रखा. पहलवानों का कहना है कि कुछ मांगों पर सरकार के साथ उनकी सहमति बन गई है. हालांकि आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर अभी कोई सहमति नहीं बनी है. इस पर पहलवान बजरंग पुनिया ने मंच से ऐलान किया कि अगर सरकार 15 जून तक कोई कड़े कदम नहीं उठाती है तो वे 16 या 17 जून से एक बार फिर दिल्ली में आंदोलन करेंगे.

बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन: बजरंग पुनिया ने नाबालिग लड़की के पिता द्वारा बयान पलटने पर कहा कि नाबालिग लड़की के पिता अपने बयानों में कह रहे हैं कि हम पर दबाव बनाया जा रहा है. इस तरह से ये सभी लड़कियों को तोड़ लेंगे. उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी ही उनकी प्राथमिकता है. वे अपनी बेटियों को न्याय दिलाने के लिए ये आंदोलन लड़ रहे हैं. इस आंदोलन से कोई भी राजनीति नहीं कर रहा है. इधर, पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हम शुरुआत से ही बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सरकार उसे गिरफ्तार नहीं करवा रही है. ऐसे में उन्हें डर है कि अगर वह बाहर रहेगा तो पहलवानों पर दबाव बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में सर्वजातीय खाप महापंचायत: बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग, आर-पार की लड़ाई का ऐलान

पहलवानों के आंदोलन को समर्थन: सोनीपत में पहलवानों की महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे खत्री खाप के प्रधान राजेंद्र खत्री ने मंच से ऐलान किया कि पहलवानों ने सभी मुद्दे हमारे सामने रखे हैं और हम पहलवानों के साथ खड़े हैं. पहलवान 15 जून तक सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. अगर 15 जून तक सरकार ने आरोपी बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी के लिए कोई कठोर कदम नहीं उठाए तो 16 या 17 तारीख को पहलवान हमें एक कॉल देंगे और हम पहलवानों के साथ खड़े रहेंगे.

गलत खबरें नहीं चलाने की अपील: इस दौरान बजरंग पुनिया ने कहा कि वे मीडिया से हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि अगर आप सच नहीं दिखा सकते तो झूठ भी मत दिखाइए. बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर एक महिला पहलवान को दिल्ली पुलिस लेकर गई थी. जबकि वह वहां बैठा था, आप सोच सकते हो कि वह किस मानसिक दबाव से गुजर रही होगी.

Last Updated : Jun 10, 2023, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details