नई दिल्लीःभारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफजंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल, पहलवान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर नए संसद भवन की तरफ मार्च करने की कोशिश कर रहे थे. जिस पर पुलिस ने उन्हें रॉयल प्लाजा गोल चक्कर से पहले ही डिटेन कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार पहलवान साक्षी मलिक, संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया को हिरासत में लिया गया है. उनके साथ कई और पहलवान भी हैं.
जंतर-मंतर पर पुलिस का कब्जाःपहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद जंतर-मंतर पर पूरी तरह से पुलिस का कब्जा हो चुका है. पहलवान जिस जगह पर प्रदर्शन कर रहे थे, उस जगह को अब खाली किया जा रहा है. जंतर मंतर से बड़े-बड़े कूलर, खाने-पीने के सामान, टेंट का सामान, गद्दे-फोल्डिंग, पलंग सभी को पुलिस की तरफ से हटाया जा रहा है. पहलवानों के टेंट तंबू को पुलिस ने पूरी तरह से उखाड़ दिया है. सारे सामान को एक ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा है. कई ट्रक यहां पर लगाए गए हैं और काफी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान अर्धसैनिक बलों के जवान महिला पुलिसकर्मी की तैनाती कर दी गई है. वहीं, हिरासत में लिए गए पहलवानों को अलग-अलग पुलिस स्टेशन में ले जाया गया है. उनके साथ काफी संख्या में समर्थक भी हिरासत में लिए गए हैं.