बागेश्वर (उत्तराखंड):उत्तरायणी मेले में दूसरी बार कुश्ती के विराट दंगल का आयोजन हो रहा है. जिसमें उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों के पहलवान अखाड़े में अपने दाव पेंच दिखा रहे हैं. पहलवानों ने अपने दांवों से जनता को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया.
अपने प्रतिद्वंदी को मात देने के लिए पहलवानों ने आजमाए दांव पेंच:बता दें कि उत्तरायणी मेले में राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. अखाड़े में दंगल लड़ने के लिए उत्तराखंड के अलावा यूपी, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और नेपाल के पहलवान पहुंचे हुए हैं. जो दांवपेंच के जरिए अपने प्रतिद्वंदी को मात देते दिखाए दे रहे हैं. आज यानी 16 जनवरी को 12 दंगल हुए. जिसमें 20 पहलवानों ने प्रतिभाग किया.
इन पहलवानों ने हासिल की जीत:पहली कुश्ती नेपाल के पारस थापा और बरेली के मनोज के बीच हुई. जिसमें नेपाल के पारस थापा ने जीत हासिल की. वहीं, दूसरे दंगल में अयोध्या के बाबा नागेंद्र दास और बरेली के शैतान पहलवान के बीच प्रतियोगिता हुई. जिसमें नागेंद्र दास ने जीत हासिल की. वहीं, सबसे रोमांचक मैच संदीप पहलवान देहरादून और सुंदर कानपुर पहलवान के बीच हुआ. जिसमे देहरादून के पहलवान ने रोमांचक जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें:उत्तरायणी मेले में लगे राजनीतिक दलों के पंडाल, जनता को रिझाया तो एक-दूसरे पर भी जमकर बरसे
क्या बोलीं बागेश्वर विधायक पार्वती दास?वहीं, दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तरायणी मेले में दंगल का आयोजन अपने आप में अनूठी पहल है. यहां के युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा स्रोत है, जो इस विधा में आगे बढ़ना चाहते हैं, उन्हें इन खेलों से सीख लेनी चाहिए. वहीं, बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने बताया कि दंगल प्रतियोगिता लोगों के रोमांच के साथ ही खुद को नशे आदि से दूर रखने के लिए भी मददगार होती है. इस प्रतियोगिता के आयोजन से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
क्या बोले कार्यक्रम प्रायोजक?कार्यक्रम प्रायोजक दलीप खेतवाल ने बताया कि दंगल अपने आप को फिट रखने की प्रेरणा तो देता ही है. साथ ही आज के युवाओं को नशे और उससे जुड़ी चीजों से दूर रखने का संदेश भी देता है. इस प्रतियोगिता को लोगों का काफी प्यार भी मिल रहा है. नगरपालिका के तत्वाधान में उत्तरायणी मेले में हर साल इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे.