नई दिल्ली:दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को आईपीएल का मैच खेला गया. वहीं मैच देखने के लिए जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान भी पहुंचे, लेकिन इस दौरान उन्हें मैच देखने नहीं दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उनके पास टिकट भी थी फिर भी दिल्ली पुलिस ने उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया. काफी देर तक भारतीय पहलवान क्रिकेट स्टेडियम के बाहर खड़े रहे. उन्होंने दावा किया कि टिकट के बाद भी उन्हें मैच देखने के लिए पहलवान बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित स्टेडियम में एंट्री नहीं मिली.
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर किया खंडन:हालांकि, दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के दावे को खारिज किया है. दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले का खंडन किया है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोके जाने संबंधित भ्रामक खबर प्रसारित कर रहे है. किसी भी वैध टिकट या पासधारी को नही रोका गया है, सभी को उनके नियत गेटों से प्रवेश दिया गया है.
हालांकि पहलवानों ने जंतर-मंतर वापस पहुंचकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि हम पहलवान मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे, जहां हमने अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उनकी टिकट फाड़ दी है और प्रवेश करने से मना कर दिया. इस दौरान पहलवानों ने देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ ऐसा सामान नहीं था, जिससे माहौल बिगड़े. हम लोगों ने टिकट खरीदी थी. हमारे पास पास भी थे. हम मैच देखने के लिए जा रहे थे लेकिन दिल्ली पुलिस के जवानों ने हमें अंदर नहीं घुसने दिया और हमारे साथ बदतमीजी की.