नई दिल्ली:दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन का बुधवार को 18वां दिन है. पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. वहीं पहलवानों को अब तक कई राजनीतिक दलों का भी साथ मिल चुका है. सामाजिक संगठन, किसान संगठन, महिला संगठन जैसे कई राजनीतिक दलों ने खुले तौर पर पहलवानों को समर्थन दिया है.
जंतर-मंतर पर बैठे पहलवान बजरंग पुनिया साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें साक्षी मलिक ने कहा कि हमें अभी तक न्याय नहीं मिला है और हम अपने हक की आवाज के लिए लड़ रहे हैं. महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि अब तक उन्हें देश के सभी लोगों से समर्थन मिला. छात्र-छात्राएं, महिला संगठन, किसान संगठन और मजदूर संगठन ने उनका सहयोग किया है.
उन्होंने सभी देशवासियों से मांग की है कि जिस प्रकार से निर्भया कांड को लेकर देश में प्रदर्शन किया गया था, उसी प्रकार हमें न्याय दिलवाने के लिए देशवासी जंतर-मंतर पहुंचे और काली पट्टी बांधकर विरोध करें. उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह अपना नार्को टेस्ट करवाएं और जिन सात महिला पहलवानों ने शिकायत की है उनका भी नार्को टेस्ट हम करवाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कल जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक हमारे समर्थन में काली पट्टी बांधकर आएं.