नई दिल्ली : छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर पहलवान की हत्या के मामले में वीडियो सामने आया है, जिसमें सुशील पिटाई करता हुआ दिख रहा है. वीडियो में सुशील के हाथ में साफतौर पर डंडा देखा जा सकता है जिससे सागर की पिटाई की गई थी. इस मामले में पुलिस के पास पहले दिन से मारपीट की वीडियो फुटेज है. एफएसएल की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि वीडियो से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है.
जानकारी के अनुसार बीते 4 मई की देर रात छत्रसाल स्टेडियम पर सागर एवं उसके दो साथियों अमित और सोनू की पिटाई की गई थी. इस पिटाई का वीडियो भी बनाया गया था जो दिल्ली पुलिस के पास मौजूद है. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है जिनमें सुशील के हाथ में साफ तौर पर डंडा देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि इसी डंडे से सुशील ने सागर और उसके साथियों की पिटाई की थी. इनमें से सोनू और अमित पिटाई से घायल हुए थे जबकि सागर ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इस मामले में अब तक सुशील पहलवान सहित कुल सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि कई आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.