दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुशील कुमार की बढ़ी मुश्किलें, राशन विक्रेता ने लगाया धमकी और मारपीट का आरोप - धमकी और मारपीट का आरोप

पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ एक और मामले में जांच शुरू हो गई है. छत्रसाल स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए राशन सप्लाई करने वाले शख्स ने सुशील पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है.

सुशील कुमार
सुशील कुमार

By

Published : May 31, 2021, 12:30 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी के मॉडल टाउन थाने में पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ एक और मामले में जांच शुरू हो गई है. छत्रसाल स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए राशन सप्लाई करने वाले शख्स ने सुशील पर मारपीट का आरोप लगाया है. राशन देने वाले शख्स का कहना है कि अप्रैल 2020 से राशन के बकाया चार लाख रुपये नहीं दिए गए हैं. सुशील ने उन्हें स्टेडियम बुलाकर पिटाई भी की थी.

सुशील कुमार पर मारपीट का आरोप
सुशील पहलवान के खिलाफ अब एक ओर मामला सामने आया है. छत्रसाल स्टेडियम में सतीश गोयल नाम का एक शख्स पिछले कई सालों से खाने-पीने का सामान देता था और उसकी कीमत भी उसे मिलती रहती थी. सतीश गोयल का आरोप है कि 2020 के शुरुआत में वहां पर मौजूद वीरेंद्र कोच का ट्रांसफर हो गया और दूसरा कोच आ गया. वह अपने पैसे लेने के लिए दूसरे कोच अशोक के पास पहुंचा. जहां अप्रैल के महीने में एक दिन अशोक ने उसे स्टेडियम बुलाया और उससे बिल की सारी पर्चियां ले लीं.

पढ़ें-सागर धनखड़ हत्या मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

मॉडल टाउन पुलिस ने बयान लेना किए शुरू
आरोप है कि अशोक ने उससे कहा कि आपको सुशील कुमार अंदर बुला रहे हैं. जब वह अंदर पहुंचा तो पहलवान ने उसके साथ मारपीट की. सतीश का कहना है कि घटना के दो महीने बाद उसने पुलिस में इस मामले की शिकायत की, लेकिन उसमें मारपीट का जिक्र नहीं किया गया. हालांकि, इस मामले की अभी तक जांच ही चल रही है. पहलवान सागर के केस के बाद अब मॉडल टाउन पुलिस ने उस केस में बयान लेने भी शुरू कर दिए हैं.

सतीश ने शिकायत में नहीं किया था मारपीट का जिक्र
सतीश गोयल ने सुशील पहलवान पर आरोप तो लगाए हैं, लेकिन उन्होंने मारपीट के बाद 2020 में जो शिकायत मॉडल टाउन थाने में दर्ज कराई थी, उसमें अपने पैसे लेने के बाबत लिखा था और उसमें सुशील पहलवान द्वारा मारपीट का जिक्र नहीं किया था. सतीश गोयल के बयानों में कितनी सच्चाई है, उस वक्त सुशील पहलवान ने मारपीट की थी या नहीं. यह तो जांच का विषय है और मॉडल टाउन थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details