नई दिल्ली :पहलवान सुशील कुमार ने सागर राणा मर्डर केस में रोहिणी कोर्ट में रेगुलर जमानत याचिका दायर की है. इस याचिका पर कल यानी पांच अक्टूबर को सुनवाई होगी. दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार को इसी साल 23 मई को गिरफ्तार किया था.
बीते 29 सितंबर को रोहिणी कोर्ट ने इस मामले के एक आरोपी अनिरुद्ध दहिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. छह अगस्त को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. कोर्ट ने इस मामले के मुख्य आरोपी सुशील कुमार समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया है. बीते दो अगस्त को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में में चार्जशीट दाखिल की थी.