दिल्ली

delhi

By

Published : Jul 16, 2023, 12:28 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 12:50 PM IST

ETV Bharat / bharat

वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज: संगीता फोगाट ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, बोली- ये अपराध के खिलाफ संघर्ष कर रही महिलाओं को समर्पित

संगीता फोगाट ने हंगरी के बुडापेस्ट में रैंकिंग सीरीज की कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. हंगरी की विक्टोरिया बोरसोस को 59 किग्रा भार वर्ग में हराकर उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. इसके बाद से उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

wrestler sangeeta phogat
wrestler sangeeta phogat

चंडीगढ़: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली महिला पहलवानों में शामिल संगीता फोगाट ने एक बार फिर से भारत का नाम रोशन किया है. संगीता फोगाट ने हंगरी के बुडापेस्ट में पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल रैंकिंग सीरीज की कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. हंगरी की विक्टोरिया बोरसोस को 59 किग्रा भार वर्ग में हराकर उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.

ये भी पढ़ें- रेसलर विनेश फोगाट पर संकट! NADA ने जारी किया नोटिस, 14 दिन के भीतर मांगा जवाब

संगीता ने अपने हंगेरियन प्रतिद्वंद्वी को 6-2 से हराया. संगीता ने टेकडाउन मूव के साथ हंगरी की पहलवान पर बढ़त बनाई. इसके बाद हंगरी की पहलवान ने स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. इसके बाद संगीता ने हंगरी की पहलवान को कोई मौका नहीं दिया और उसे 6-2 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. बता दें कि संगीता सेमीफाइनल मुकाबला पोलैंड की पहलवान से 4-6 के अंतर से हार गई, लेकिन फिर से वापसी करते हुए उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

जीत के बाद संगीता फोगाट ने अपना मेडल अपराध के खिलाफ संघर्ष कर रही महिलाओं को समर्पित किया. ट्वीट कर संगीता फोगाट ने लिखा 'आप सभी के बधाई के संदेश मुझ तक पहुँच रहे हैं इस पल पर बहुत भावुक हूँ। आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया। यह मेडल सिर्फ़ मेरा नहीं है। सब आप सभी का मेडल है. मैं इस मेडल को दुनिया की उन सभी संघर्षशील महिलाओं को समर्पित करती हूँ जो महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों के ख़िलाफ़ संघर्षरत हैं।'

संगीता फोगाट के पति और ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर संगीता फोगाट को बधाई दी. बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर लिखा 'वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में पदक जीतने पर मेरी हमसफ़र संगीता को बधाई. कर हर मैदान फ़तह । जय हिन्द'

वहीं दंगल गर्ल गीता फोगाट ने भी अपनी बहन संगीता फोगाट को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी. ट्वीट कर गीता फोगाट ने लिखा 'वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में कांस्य पदक जीतने पर छोटी बहन संगीता फोगाट को बहुत-बहुत बधाई. कर हर मैदान फ़तेह'

वहीं संगीता फोगाट की बहन और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने भी संगीता फोगाट को बधाई दी. बबीत ने ट्वीट कर लिखा 'वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में कांस्य पदक जीतने पर मेरी छोटी बहन संगीता फोगाट को बहुत बहुत शुभकामनाएं। आप की मेहनत हमेशा रंंग लाए, आपको हर वो सफलता मिले जिसके लिए आप पात्र हो और आप इसी प्रकार देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करती रहो. इसी मंगलकामना के साथ आपको ढेर सारी बधाई और आशीर्वाद।'

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी संगीता फोगाट के बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतकर देश की बेटी और हमारी बहन संगीता फोगाट ने एकबार फिर तिरंगे का मान बढ़ाया है। बहन संगीता फोगाट और तमाम देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई!'

इससे पहले विनेश फोगाट ने इस सीरीज से पहले अपना नाम वापस ले लिया था. विनेश ने फीवर और फूड पॉइजनिंग का हवाला दिया था. बता दें कि विनेश फोगाट, संगीता फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मालिक जैसे भारत के शीर्ष पहलवान कुछ दिन पहले दिल्ली में धरने पर बैठे थे. पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

Last Updated : Jul 16, 2023, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details