नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ तुरंत एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. इसको लेकर शुक्रवार शाम 4 बजे जंतर-मंतर पर बैठे भारतीय पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटाया जाना चाहिए. हम लोगों को सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है और वह अब तक हुई जांच से संतुष्ट हैं. देश का भविष्य अगर स्पोर्ट्स में बचाना है तो हमें एक साथ आना होगा. अगर वह कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने रहे तो पद का दुरुपयोग कर सकते हैं.
वहीं, बजरंग पूनिया ने कहा कि मुझे लगता है कि बृजभूषण पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और तुरंत जेल भेजना चाहिए. जब तक उन्हें जेल नहीं भेजा जाता तब तक हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, दिल्ली पुलिस पर बिल्कुल भरोसा नहीं है.
इसे भी पढ़ें:Sukesh harassment petition: दिल्ली हाईकोर्ट ने सुकेश की बहाल की फोन और कैंटीन सुविधा