दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेसलर सागर धनखड़ हत्याकांड: आरोपी अजय कुमार को 15 दिन की अंतरिम जमानत - रेसलर सागर धनखड़ हत्याकांड

रेसलर सागर धनखड़ हत्याकांड (wrestler sagar dhankhar case) के आरोपी को अंतरिम जमानत मिल गई है. आरोपी अजय कुमार को कंधे के दर्द का इलाज कराने के लिए 15 दिन की अंतरिम जमानत दी गई है.

interim-bail
कोर्ट ने

By

Published : Feb 15, 2022, 9:33 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने रेसलर सागर धनखड़ हत्याकांड के आरोपी अजय कुमार को 15 दिन की अंतरिम जमान दी है. मेडिकल आधार पर एडिशनल सेशंस जज शिवाजी आनंद ने अजय कुमार को एक लाख रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया है.

सुनवाई के दौरान अजय कुमार की ओर से वकील सुमित शौकीन ने कहा कि आरोपी को 2012 में वर्कआउट के दौरान बायें कंधे पर गंभीर चोट लगी थी, जिसकी 2013 में गंगाराम अस्पताल में सर्जरी भी हुई थी. आरोपी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में फिजिकल टीचर है. मार्च 2021 के दूसरे हफ्ते जब वह छात्रों को ट्रेनिंग दे रहा था, उस समय उसके दाहिने कंधे में काफी परेशानी हुई. अगस्त 2021 से उसके दायें कंधे में काफी दर्द होने लगा. अब तो स्थिति ये है कि उसका दायां कंधा 80 से 90 फीसदी हिल तक नहीं पाता. जेल में इलाज से फायदा नहीं हो रहा है. आरोपी को अपनी पसंद के अस्तपाल में इलाज की अनुमति दी जाए.

दिल्ली पुलिस के वकील संजय जिंदल ने अंतरिम जमानत का विरोध किया. जिंदल ने कहा कि आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोप हैं और वो सीसीटीवी में पिस्तौल के साथ देखा गया है. उन्होंने कहा कि जेल में आरोपी को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है. हालांकि कोर्ट ने कहा कि जेल में लंबे समय से इलाज के बावजूद कोई लाभ नहीं मिल रहा है, इसलिए उसे अपनी पसंद के अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति नहीं देना अमानवीय होगा. उसके बाद कोर्ट ने आरोपी को 15 दिनों की अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. आरोपी को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा.
पढ़ें- Sagar Dhankar Murder Case : चार आरोपियों को पेशी के समय पर्याप्त सुरक्षा देने का निर्देश

गौरतलब है कि 23 मई 2021 को सुबह दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार को मुंडका से गिरफ्तार किया था. रोहिणी कोर्ट ने 15 मई 2021 को सुशील पहलवान समेत नौ आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. दिल्ली पुलिस ने सुशील पहलवान पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.

आरोप है कि सुशील कुमार और दहिया ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर संपत्ति विवाद में 4 और 5 मई 2021 की दरम्यानी रात को सागर धनखड़ और उसके दोस्तों की कथित तौर पर पिटाई की थी. चार्जशीट में कहा गया है कि अनिरुद्ध दहिया एक अंतरराष्ट्रीय पहलवान है और उसके पिता भी पहलवान थे. दहिया को 10 जून 2021 को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें-सागर धनखड़ हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने दाखिल की दूसरी चार्जशीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details