नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरना प्रदर्शन का सोमवार को 23वां दिन है. आज पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने जंतर-मंतर पहुंचकर पहलवानों से मुलाकात की. वहीं पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से समर्थन मांगने के लिए एक नंबर भी जारी किया है.
पहलवानों ने बताया कि सोमवार से एक नए अभियान की शुरुआत दिल्ली के सीपी से करने वाले हैं. शाम 6 बजे दिल्ली के कनॉट प्लेस पहुंचेंगे और समर्थन मांगेंगे. विनेश फोगाट ने कहा कि कनॉट प्लेस में सभी के सामने अपनी बात रखी जाएगी. 21 मई को पहलवान बड़ा फैसला ले सकते हैं. वहीं, पहलवान साक्षी मलिक ने एक नंबर 9053903100 जारी किया.
यह देश की बेटियों की लड़ाई हैः उन्होंने कहा कि लोग इस पर मिस कॉल देकर हमारा समर्थन करें. उन्होंने प्रदर्शन में रुकावट लाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कल रात भी हमारे प्रोटेस्ट को खराब करने का प्रयास किया गया. हम चिट्ठी लिखकर इंटरनेशनल ओलम्पियंस से समर्थन की मांग करेंगे और अपने प्रोटेस्ट को जंतर-मंतर से बाहर भी लेकर जाएंगे. हमारी अकेली की लड़ाई नहीं है. देश की बेटियों की लड़ाई है, महिला की और खेल को बचाने की लड़ाई है. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हम दिल्ली के कनॉट प्लेस से करने जा रहे हैं और हमें पूरे देशवासियों का समर्थन चाहिए. इसके लिए हम राष्ट्रपति, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के नाम जिला मुख्यालय में चिट्ठी देंगे.