दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुश्ती मुकाबला जीतने के महज एक घंटे बाद पहलवान की मौत

अचानक 50 से कम उम्र के लोगों में दिल के दौरे पड़ने (Heart Attack) के मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. अब युवा जिनकी उम्र 30 से 40 साल की होती है उनमें केस संख्या ज्यादा देखी जा रही है. ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के सोलापुर में आया जहां एक पहलवान की मौत हो गई.

पहलवान की मौत
पहलवान की मौत

By

Published : Oct 4, 2022, 9:23 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 9:33 PM IST

सोलापुर :इस समय युवाओं में दिल का दौरा पड़ने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पंढरपुर तालुक के वाखरी के एक पहलवान मारुति सुरवासे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया (wrestler dies). उनकी उम्र 22 साल थी. कुश्ती से लौटने के कुछ समय बाद ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा. मारुति कोल्हापुर में प्रैक्टिस कर रहे थे. कल रात ही उन्होंने कोल्हापुर के एक गांव में कुश्ती का मैच जीता था.

देखिए वीडियो

कुश्ती के दो से तीन घंटे बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा, मृतक मारुति के पिता वाखरी में किसान हैं. मारुति को बचपन से ही कुश्ती का शौक था. कुश्ती में करियर बनाने के लिए उन्हें ट्रेनिंग के लिए कोल्हापुर भेजा गया था.

अकादमी के संचालक राम सारंग ने कहा, 'कोल्हापूर जिले में दशहरे से पहले एक कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया था. सुरवासे ने एक वर्ग में जीत दर्ज की और दूसरे पहलवानों के साथ अकादमी लौट रहा था. उसे रात को छाती में दर्द हुआ.' उन्होंने कहा,' एक साथी पहलवान सुरवासे को मोटरसाइकिल पर बिठाकर दवाई लेने गया लेकिन सुरवासे गिर गया. उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया.' उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया गया है.

इन कारणों से होता है हृदय रोग : ज्यादा वजन, हाई बीपी, बढ़ता तनाव, जन्म संबंधित, दिनचर्या

हार्ट अटैक केस बढ़े :डॉक्टर से मिले एक आंकड़े के अनुसार पिछले कुछ सालों में हृदय की समस्या दोगुनी हो गई है.साल 2009 में 41 लोग हृदय की समस्या से जूझ रहे थे जो 2010 में 220 हो गए. 2014 में यह आंकड़े 500 से ज्यादा पहुंच गए. वहीं 2015 में 969, 2016 में 1100, 2017 में 1300 पहुंच गया. यही आंकड़ा 2018 में और बढ़कर 1477 हो गया. 2019 से लेकर अब तक 850 हृदय रोग से जूझ रहे हैं. वहीं, अमेरिकन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी में प्रकाशित (American Journal of Preventive Cardiology) अध्ययन इस बात की भी पुष्टि करता है कि कोविड-19 स्थापित एथेरोस्क्लेरोटिक हृदय रोग (ASCVD) वाले व्यक्तियों में दिल के दौरे की दर को बढ़ाता है.

पढ़ें- कम उम्र में कई बड़ी हस्तियां भी Heart Attack की चपेट में, इसलिए लगातार बढ़ रहे दिल की बीमारी के मामले

Last Updated : Oct 4, 2022, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details