मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा में अनोखा नजारा देखने को मिला. दरअसर, होली के मौके पर गोढ़ियारी के परंपरागत मेले में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें लालू प्रसाद से जुड़ा गाना बजने लगा तो पहलवानों के पैर अखाड़े में ही थिरकने लगे (Wrestler dance on Lalu Song in Arena). हजारों की भीड़ कुश्ती देखने जुटी थी, लेकिन लोगों को जितना मजा पहलवानों का डांस देखकर आया उतना तो उनको कुश्ती देखकर भी नहीं आया था.
खेसारी लाल के गाने पर थिरके पहलवान:मधेपुरा में कुश्ती के आयोजन में भोजपुरी गायक खेसारी लाल का गाना बज रहा था. लइका और बुढ़वा जवान बोले ताड़े.. महंगी के नाव पर बाजार डोले ताड़े.. तेजस्वी के बिना सुधार ना होई.. लालू बिना चालू इ बिहार ना होई.. गोढ़ियारी की कुश्ती प्रतियोगिता में जैसे ही ये गाना बजने लगा पहलवान पहलवानी छोड़ गाने पर थिरकने लगे. इस गाने में लालू प्रसाद के साथ तेजस्वी यादव की भी चर्चा है. राष्ट्रीय जनता दल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है.