दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : माछिल मुठभेड़ में शहीद बीएसएफ जवान को दी गई श्रद्धांजलि - Machil encounter

कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में हुई मुठभेड़ में शहीद बीएसएफ जवान को श्रीनगर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शहीद जवान को तोपों की सलामी दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

श्रीनगर में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
श्रीनगर में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Nov 9, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 4:43 PM IST

श्रीनगर :उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर माछिल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए बीएसएफ कॉन्स्टेबल सुदीप सरकार को सोमवार को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान शहीद जवान को तोपों की सलामी दी गई. बता दें कि आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में बीएसएफ जवान सहित चार सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे.

माछिल मुठभेड़ में शहीद बीएसएफ जवान को दी गई श्रद्धांजलि

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने रविवार को शहीद हुए चारों जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि उपराज्यपाल ने जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया तथा देश की अखण्डता और संप्रभुता की रक्षा करते हुए उनके द्वारा प्रदर्शित किए गए साहस और वीरता की सराहना की.

सिन्हा ने कहा कि राष्ट्र ऐसे वीरों के प्रति हमेशा ऋणी रहेगा, जिन्होंने अपने लोगों को सुरक्षित माहौल देने के वास्ते प्राण न्योछावर कर दिए.

माछिल मुठभेड़ में शहीद जवान

प्रवक्ता ने कहा कि उपराज्यपाल ने शहीद हुए जवानों के परिजनों के प्रति संवदेना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : कर्नल समेत चार जवान शहीद, तीन आतंकवादी ढेर

सेना के एक अधिकारी समेत सुरक्षा बलों के चार कर्मी रविवार को नियंत्रण रेखा के पास मछिल सेक्टर में आतंकवादियों द्वारा की जा रही घुसपैठ को नाकाम करते हुए शहीद हो गए. सेना ने इस दौरान तीन आतंकवादियों को भी मार गिराया था.

मुठभेड़ में शहीद तीन अन्य जवान

माछिल सेक्टर में शहीद हुए सैनिक प्रवीण कुमार रेड्डी आंध्र प्रदेश के चित्रूर जिले के रेड्डीवेरेपल्ली गांव के रहने वाले थे, जबकि शहीद सैनिक महेश तेलंगाना के निजामाबाद जिले के वेलपुर मंडल के कोमनपल्ली गांव के रहने वाले थे.

सैनिक महेश 2015 में सेना में भर्ती हुए थे. दो साल पहले उनकी शादी हुई थी. वह हाल ही ड्यूटी पर वापस गए थे.

वहीं, सैनिक प्रवीण कुमार रेड्डी पिछले 18 वर्षों से मद्रास रेजिमेंट में तैनात थे. उन्होंने कमांडो ट्रेनिंग ली थी. वर्तमान में वह कश्मीर में तैनात थे. वह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं.

Last Updated : Nov 9, 2020, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details