नई दिल्ली :अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ने का असर भारत में भी पड़ने लगा है, फरवरी महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर (wholesale price based inflation) बढ़कर 13.11 फीसदी पर पहुंच गई. हालांकि इस दौरान खाने-पीने के सामान की कीमत में कमी आई है, मगर क्रू़ड ऑयल और गैर-खाद्य वस्तुओं की कीमत बढ़ने के कारण फरवरी में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर में भी बढ़ोतरी हुई.
सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2021 से शुरू होकर लगातार 11वें महीने थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर दोहरे अंकों में बनी हुई है. पिछले महीने यानी जनवरी में महंगाई दर 12.96 फीसदी थी, जबकि पिछले साल फरवरी में यह 4.83 फीसदी थी. आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी के मुकाबले फरवरी में खाने-पीने के सामान की कीमत कम हुई है, इस कारण इनसे जुड़ी महंगाई दर फरवरी में 10.33 प्रतिशत से घटकर 8.19 प्रतिशत हो गई. फरवरी में सब्जियां भी सस्ती रहीं. जनवरी में सब्जियों की महंगाई दर 38.45 फीसदी थी, जो फरवरी में कम होने के बाद 26.93 फीसदी रही.