दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी सबसे बड़े दंगाबाज, ट्रंप से भी बुरी होगी किस्मत : ममता - तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के हुगली में एक चुनावी रैली में कहा है कि नरेंद्र मोदी देश में सबसे बड़े 'दंगाबाज' हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी खराब किस्मत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रही है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

ममता
ममता

By

Published : Feb 24, 2021, 2:49 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 4:32 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें 'सबसे बड़ा दंगाबाज' करार देते हुए कहा कि उनकी किस्मत पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बुरी होगी.

हुगली जिले के शाहगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पूरे देश में झूठ और नफरत फैला रहे हैं.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े दंगाबाज हैं. ट्रंप के साथ जो हुआ, उनके (मोदी के) साथ उससे भी बुरा होगा. हिंसा से कुछ हासिल नहीं किया जा सकता.

बनर्जी ने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव में गोलकीपर रहूंगी और तुम (भाजपा) एक भी गोल नहीं कर पाओगे. सभी शॉट गोल पोस्ट के ऊपर से चले जाएंगे.

यह भी पढ़ें-नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा मोटेरा, उद्घाटन समारोह में शाह ने किया एलान

मुख्यमंत्री ने कोयले की हेराफेरी से जुड़े एक घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई पूछताछ की भी निंदा की और कहा कि यह 'हमारी महिलाओं का अपमान' था.

इस बीच क्रिकेटर मनोज तिवारी और कई बंगाली अभिनेता रैली में ममता बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए.

Last Updated : Feb 24, 2021, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details