हैदराबाद: तेलंगाना के आईटी मंत्री केटीआर ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने दुनिया के शीर्ष सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स की सूची में स्थान प्राप्त किया और अपनी क्षमता दिखाई है. बता दें कि मंत्री केटीआर को दुनिया की टॉप 30 इंफ्लूएंसर्स की लिस्ट में 12वां स्थान मिला है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस शीर्ष लिस्ट में पूरे भारत से केवल दो युवा नेताओं को स्थान दिया गया है. इनमें पहले मंत्री केटीआर और दूसरे सांसद राघव चड्ढा हैं, जिन्हें लिस्ट में 23वां स्थान दिया गया है. इन दोनों में मंत्री केटीआर आगे चल रहे हैं.
आईटी मंत्री के तौर पर तेलंगाना आईटी के विकास के लिए काम कर रहे मंत्री केटीआर ने सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर खास पहचान बनाई है, जिसके चलते उनके आईटी मंत्रालय को भी सूची में 22वां स्थान मिला है. वह समय-समय पर लोगों से बातचीत कर समस्याओं के समाधान के लिए जी जान से मेहनत करते हैं.