मैसूर: पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त करने से पहले, दुनिया के एकमात्र संस्कृत अखबार सुधर्मा के संपादक केवी संपत कुमार (KV Sampath Kumar) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.
केंद्र सरकार ने केवी संपत कुमार और उनकी पत्नी केएस जयलक्ष्मी को अखबार की सेवा को देखते हुए दो साल पहले प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार देने की घोषणा की थी. अखबार मैसूर में 50 वर्षों से संस्कृत भाषा में प्रकाशित हुआ.
संपत कुमार ने अपने पिता पंडित वरदराजा अयंगर से पदभार संभाला था, जिन्होंने 1970 में सुधर्मा का शुभारंभ किया था और यह सुनिश्चित किया था कि प्रकाशन अपने पाठकों तक पहुंचे. उन्होंने एक संपादक और प्रकाशक के रूप में काम किया. दुनियाभर में संस्कृत के विद्वानों और समर्थकों तक पहुंचने के लिए, संपत कुमार ने एक ई-पेपर लॉन्च किया था जिससे अखबार डिजिटल हो गया था.