दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चेन्नई में प्रदर्शित की गई संस्कृत में बनी विश्व की पहली डॉक्यूमेंट्री यानम - yanam documentry chennai

चेन्नई में सोमवार को संस्कृत में बनी विश्व की पहली डॉक्यूमेंट्री यानम को प्रदर्शित किया गया. इस दौरान इसरो के अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

yanam documentry chennai
यानम डॉक्यूमेंट्री चेन्नई

By

Published : Aug 22, 2022, 11:03 PM IST

चेन्नई:तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में, विश्व में पहली बार संस्कृत में बनी डॉक्यूमेंट्री 'यानम' (Sanskrit documentary Yanam) को सोमवार को प्रदर्शित किया गया. विनोद मांगरा द्वारा निर्देशित यह डॉक्यूमेंट्री मंगलयान के प्रक्षेपण पर बनाई गई थी जिसे एवीए प्रोडक्शन द्वारा निर्मित किया गया था. इस अवसर पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व प्रमुख राधाकृष्णन, इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ सहित अन्य वैज्ञानिक मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-शेरों की अद्भुत कहानी को दिखाने के लिए सांसद ने बनाई 'The Pride Kingdom' डॉक्यूमेंट्री

पत्रकारों से बातचीत करते हुए, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि यह खुशी की बात है कि पहली बार संस्कृत भाषा में ऐसे ऐतिहासिक विषय पर डॉक्यूमेंट्री का निर्माण किया गया. इसके माध्यम से इसरो के मंगलयान मिशन को बखूबी दर्शाया गया. उन्होंने यह भी कहा कि, संस्कृत के श्लोकों में औषधि, जलवायु और पृथ्वी के गूढ़ रहस्य छिपे हुए और उनमें इन सबका वर्णन है. वहीं डॉक्यूमेंट्री के निर्देशक विनोद मांगरा ने कहा कि, 'यह मेरी 680वीं डॉक्यूमेंट्री है जो कि एक रिकॉर्ड है. संस्कृत भाषा के प्रति अपने जुनून के चलते मैंने यह डॉक्यूमेंट्री बनाई. अब मेरी योजना इस डॉक्यूमेंट्री को प्रदर्शनियों में दिखाने की है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details