पूर्णिया : भारत में आम की कई किस्में पाई जाती हैं. मगर आज हम आपको आम की एक ऐसी किस्म से अवगत कराने जा रहे हैं जिसके बारे में इससे पहले शायद ही आपने कभी सुना होगा. यह आम जो बाजारों में नहीं मिलता, बल्कि इसकी बोली लगती है. जापान के मियाजाकी (Miyazaki) प्रांत में पाए जाने वाले दुनिया के सबसे महंगे आम का पेड़ मध्य प्रदेश के जबलपुर में ही नहीं बल्कि बिहार के पूर्णिया (Purnia) में भी मौजूद है.
दिवगंत विधायक अजित सरकार के दामाद विकास दास का कहना है कि यह वृक्ष उनकी पत्नी को विदेश से आए किसी मेहमान ने गिफ्ट किया था. दरअसल, जापान का मियाजाकी प्रांत महंगे आमों के लिए दुनिया भर में चर्चित हैं. मगर ईटीवी भारत आपको दिखाने जा रहा है दुनिया के सबसे महंगे आम 'ताइयो नो तमागो' की तस्वीर.
सबसे महंगा आम का वृक्ष होने का दावा
दरअसल, पुर्णिया शहर के भट्टा दुर्गाबाड़ी स्थित अजित सरकार के घर में दुनिया के इस सबसे महंगे आम का पेड़ है. अजीत सरकार के दामाद और उनके परिवार के सदस्यों ने यह दावा किया है.
उनका कहना है कि इस आम के पेड़ को करीब 30 साल पहले पूर्णिया सदर के विधायक रहे अजित सरकार की बेटी रीमा सरकार को विदेश से आए एक जानने वाले ने तोहफे में दान किया था. तब उन्हें इस आम के दुर्लभ होने की जानकारी नहीं थी. वहीं आम के चोरी होने के डर से बाकायदा इस आम की सुरक्षा के लिए एक पहरेदार भी तैनात है.