हैदराबाद: T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के मद्देनजर दुनिया का सबसे बड़े बल्ले (Bat) का हैदराबाद में अनावरण किया गया. इस बल्ले को पर्नोड रिकॉर्ड इंडिया ने बनाया है.
तेलंगाना नगर निगम के विशेष मुख्य सचिव अरविंद कुमार और आईटी के मुख्य सचिव जयेश रंजन ने स्थानीय टैंक बंड (tank bund) पर इस बल्ले का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष अजहरुद्दीन भी उपस्थित रहे.