दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की सूची में पांच भारतीय स्कूल शामिल

ब्रिटेन में पहली बार दिए जा रहे विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों में शीर्ष 10 की सूची में पांच भारतीय स्कूल शामिल हैं. इसमें प्रत्येक विजेता को 50 हजार डॉलर का पुरस्कार मिलेगा

World's Best Schools Five Indian schools included in list
विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की सूची में पांच भारतीय स्कूल शामिल

By

Published : Jun 9, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 5:11 PM IST

लंदन : ब्रिटेन में पहली बार दिए जा रहे 'वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल' (विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल) पुरस्कारों की बृहस्पतिवार को जारी शीर्ष 10 की सूची में पांच भारतीय स्कूलों को शामिल किया गया है. समाज की प्रगति के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए ब्रिटेन में ढाई लाख डॉलर के इन पुरस्कारों की घोषणा की गई है. मुंबई स्थित एसकेवीएम के सीएनएम स्कूल और नई दिल्ली के लाजपत नगर-3 के एसडीएमसी प्राथमिक स्कूल को 'वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज फॉर इनोवेशन' श्रेणी के शीर्ष 10 की सूची के लिए चयनित किया गया है.

इसके अलावा 'कम्युनिटी कोलैबोरेशन' (सामुदायिक सहयोग) श्रेणी के शीर्ष 10 की सूची में मुंबई के खोज स्कूल और पुणे के बोपखेल में स्थित पीसीएमसी इंग्लिश मीडियम स्कूल को शामिल किया गया है. हावड़ा के समारितन मिशन स्कूल (हाई) को विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की सूची में 'ओवरकमिंग एडवर्सिटी' श्रेणी की सूची में जगह मिली है.

टी4 एजुकेशन और 'वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल' पुरस्कार के संस्थापक विकास पोटा ने कहा, 'कोविड के कारण स्कूल और विश्वविद्यालयों के बंद होने से डेढ़ अरब से ज्यादा छात्र प्रभावित हुए. संयुक्त राष्ट्र ने महामारी से पहले ही चेतावनी दी थी कि वैश्विक शिक्षा संकट गहरा सकता है क्योंकि 2030 तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में पहले से ही विलंब हो रहा था.'

उन्होंने कहा, 'हमने व्यवस्थागत बदलाव लाने के उद्देश्य से जमीनी स्तर पर समाधान निकालने के लिए वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल पुरस्कारों की शुरुआत की है. छात्रों के जीवन में परिवर्तन लाने और प्रेरणा देने वाले स्कूलों की कहानी बताकर शिक्षा में बदलाव लाया जा सकता है.' ब्रिटेन स्थित डिजिटल मीडिया मंच टी4 एजुकेशन द्वारा वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल पुरस्कारों की शुरुआत की गई है. संबंधित श्रेणियों में अंतिम विजेताओं की घोषणा इस साल अक्टूबर में की जाएगी. पांच पुरस्कार विजेताओं के बीच ढाई लाख डॉलर का पुरस्कार बराबर बांटा जाएगा और प्रत्येक विजेता को 50 हजार डॉलर का पुरस्कार मिलेगा.

ये भी पढ़ें - बच्चों को पानी पीने की याद दिलाएगा स्कूल का यह अनोखा प्रयोग, देखिए खास रिपोर्ट

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 9, 2022, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details