मुंबई: मायानगरी मुंबई में टीबी रोग को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पिछले पांच सालों में संक्रामक रोग टीबी के 2 लाख 43 हजार 751 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं,11 हजार 769 मरीजों की मौत हो चुकी है. डॉक्टरों के अनुसार महिलाओं के टीबी से संक्रमित होने की संभावना अधिक रहती है. नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग ने तीन साल में 75 हजार 34 महिलाओं और 68 हजार 510 पुरुषों को टीबी होने के आंकड़े जारी किए हैं.
नगर पालिका द्वारा मुंबई को क्षय रोग से निजात दिलाने के लिए कई तरह की गतिविधियां चलाई जा रही हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से मायानगरी को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मुंबई में जनसंख्या के अनुपात में तपेदिक रोगियों का प्रतिशत कम है. टीबी रोग मुख्य रूप से वयस्कों में होने की संभावना अधिक होती है. एचआईवी संक्रमित, प्रतिरक्षा में अक्षम और कुपोषित लोग टी. बी. से संक्रमित हो सकते हैं. जोखिम तीन गुना अधिक होता है.