कोलकाता:पश्चिम बंगाल कीमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उद्योगपतियों के साथ बैठक के बाद पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ खुशखबरी साझा की. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की एक शाखा खोलने की तैयारी है. इसके लिए एमओयू पर 21 मार्च को हस्ताक्षर किए जाएंगे. ममता बनर्जी ने नवाना असेंबली हॉल में इस बैठक के बाद कहा कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का कोलकाता में कार्यालय है. उन्होंने कहा प्रदेश के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर 35 लाख वर्गफीट क्षेत्र में बनाया जाएगा. इसके लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और लगभग 30 हजार रोजगार सृजित होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार सत्ता में आने के बाद वह उद्योग और रोजगार को ज्यादा महत्व दे रही हैं. इसलिए उनकी सरकार ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र को और विकसित करने का फैसला किया है.
इस बैठक से पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने कई कॉरिडोर (corridor) की घोषणा की है. द्विवेदी ने कहा कि राज्य के बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य राजमार्गों का विस्तार किया जा रहा है. ताजपुर बंदरगाह भी निर्माणाधीन है. राज्य की औद्योगिक क्षमता को ध्यान में रखते हुए तीन महत्वपूर्ण औद्योगिक कॉरिडोर (industrial corridor) बनाए जा रहे हैं.