पटना:टेलीविजन तकनीक के इस दौर में क्रांतिकारी परिवर्तन आ चुके हैं. आज की तारीख में 4K टेक्नोलॉजी की बात होती है और कोई भी चैनल ट्यून करना पल भर का खेल रह गया है. एक जमाना था जब टेलीविजन रखने की आवाज में लोगों को टैक्स चुकाने होते थे.
80 से 90 के दशक में टीवी का विस्तार: तकनीक ने दुनिया बदल कर रख दी है. हर हाथ में मोबाइल है और 5G के सहारे पल भर में लोग किसी भी चीज को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. बात अगर टेलीविजन की करें तो आज टेलीविजन अलग रूप में आ चुका है. 4K और ओएलईडी तकनीक के सहारे टेलीविजन निर्माण कार्य चल रहा है. पहले जितने छोटे टेलीविजन हुआ करते थे अब उतना ही बड़ा आकार टेलीविजन ले चुका है.
टैक्स चुकाना पड़ता था:15 सितंबर 1959 को पहली बार एक कंपनी ने ब्लैक एंड व्हाइट टीवी भारत में लॉन्च किया था. उसके बाद फिर 1980 के दशक में कलर टेलीविजन का लोगों ने पहली बार लुत्फ उठाया. यह वह दौर था जब टेलीविजन रखने की आवाज में लोगों को सरकार को टैक्स चुकाने होते थे.
50 साल पुरानी टीवी की यादें: आज भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने 50 साल पुरानी टीवी को संजोकर रखा है. फ़िल्म समीक्षक विनोद अनुपम के पास 1980 के दशक की पोर्टेबल टीवी है. मोबाइल के आकार की पोर्टेबल टीवी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. खास बात यह है कि टेलीविजन आज भी चलती है और बहुत मशक्कत करने के बाद आप पोर्टेबल टेलीविजन पर गीत संगीत का आनंद उठा सकते हैं .