जोधपुर.मारवाड़ होर्स शो में पहली बार शुक्रवार को दुनिया के सबसे छोटे घोड़े फलाबेला का प्रदर्शन किया गया. जिसकी हाइट महज ढाई से तीन फीट रही और उसे देखने के लिए लोगों का रेला लग गया. फलाबेला नस्ल के घोड़ों की हाइट ऐसे भी कम ही होती है, लेकिन कई बार तो इनसे अधिक हाइट स्वान की होती है. सबसे खास बात यह है कि इस घोड़े की औसत आयु 45 साल है, जो सामान्य घोड़ों से कहीं अधिक है. फलाबेला नस्ल के इस घोड़े को मिनिएचर हॉर्स भी कहा जाता है, जो घोड़ों का छोटा रूप है.
ज्यादातर इनका उपयोग केवल हॉर्स शो में ही होता है और ये मूल रुप से अर्जेंटीना में पाए जाते हैं. लेकिन इसके अलावा भी कई यूरोपीय देशों में ये घोड़े आपको देखने को मिल सकते हैं. वहीं, इस बार जोधपुर में आयोजित आठवें हार्स शो में एक अरबी घोड़ा भी शामिल हुआ है. इसके बावजूद यहां मुख्य रुप से मारवाड़ नस्ल के घोड़े ही शो का आकर्षण हैं. अबकी करीब 150 मारवाड़ी घोड़ों को शो में शामिल किया गया है.
सूर्य नगरी जोधपुर में शुक्रवार से दो दिवसीय ऑल इंडिया मारवाड़ हार्स शो का आगाज हुआ. ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी और जोधपुर व मारवाड़ी हॉर्स बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो ग्राउंड में इस शो का रंगारंग आगाज हुआ. जिसकी शुरुआत पूर्व नरेश गजसिंह ने अश्वदेव रेवंत की पूजा अर्चना से की. शो में मारवाड़ी नस्ल के पूरे देश से 150 से अधिक घोड़े शामिल हुए हैं.
रंगारंग हुआ मार्चपास्टः उद्घाटन समारोह के अवसर पर अश्वों के साथ मार्च पास्ट, सामूहिक गैर लोक नृत्य लंगा और मांगणियार लोक कलाकारों की लोक गीतों की स्वर लहरियों के साथ ही मेहरानगढ़ बैंड, सुंदर बैंड और बीएसएफ के कैमल बैंड ने अपनी स्वरलहरियां बिखेरी. इस मौके पर पूर्व नरेश गजसिंह ने बताया कि इस शो के शुरू होने से अश्व पालकों को काफी लाभ हुआ है. साथ ही मारवाड़ी नस्ल के घोड़े काफी लोकप्रिय भी हुए हैं. जिनकी अब अच्छी कीमत मिलने लगी है.