हैदराबद :दुनिया भर में कैंसर के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार 2020 में दुनिया भर में कैंसर के कारण एक करोड़ लोगों की मौत हो गई थी. वहीं भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार इस 7 लाख 70 के करीब कैंसर पीड़ितों की मौत हो गई. देश-दुनिया में कैंसर के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हम सबों के लिए चिंता की बात है. कैंसर मरीजों के वेलफेयर और उनमें जागरूकता पैदा करने के लिए मेलिंडा रोजके योगदान को याद करने के लिएहर साल 22 सितंबर को वर्ल्ड रोज डे (World Rose Day 2023) मनाया जाता है.
मेलिंडा रोज की याद में मनाया जाता है विश्व गुलाब दिवस
विश्व गुलाब दिवस कनाडा की 12 साल की बच्ची मेलिंडा रोज (Melinda Rose) के नाम पर रखा गया. 14 फरवरी 1994 को जांच के बाद डॉक्टरों ने मेलिंडा में दुर्लभ कैंसर Askins Tumor पाया. इसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि एक से दो सप्ताह में उसकी मौत हो जायेगी. लेकिन अपने हिम्मत और हौंसले के कारण मेलिंडा 6 माह तक जीवित रही. इस दौरान उन्होंने कैंसर मरीजों के साथ समय बीताया और उनके हौंसले को बढ़ाने के लिए और उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए कई काम किए. उनके जिंदादिली और कैंसर मरीजों के जनकल्याण के लिए उनके काम को याद करते हुए हर साल 22 सितंबर को विश्व गुलाब दिवस मनाया जाता है.
कैंसर से महिलाओं की मौत पुरूषों से ज्यादा
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (National Library of Medicine-NLM) ने आने वाले समय में देश से होने वाली मौतों के मामलों में बढ़ोतरी होने का अनुमान किया है. एनएलएम के 2022 में कैंसर के 14.60 लाख मामले पाये गये हैं, 2025 में एक साल में कैंसर के मामल 15.70 लाख तक पहुंचने का अनुमान. 2022 में एक लाख की आबादी पर भारत में 100.4 नये लोगों में कैंसर के मामले पाये गये या उनकी मौत हो गई. यह दर पुरूषों में 95.6 है, वहीं महिलाओं में यह दर 105.4 है.
साल 2020 में 7 लाख से ज्यादा लोगों की गई थी जान
फरवरी 2022 में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने 11 फरवरी 2022 को लोक सभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में कैंसर के बारे में बताया कि 2018 से 2020 तक 40 लाख लोगों में कैंसर पाये गये. वहीं इस दौरान कैंसर से 22.54 लाख लोगों की मौत हो गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार जांच के बाद 2020 में 13,92,179 लोग कैंसर से पीड़ित पाये गये. वहीं 2019 में 13,58,415 मामले और 2018 में 13,25,232 लोग कैंसर से पीड़ित पाये गये थे. कैंसर से मरने वालों की बात करें तो 2020 में 7,70,230, 2019 में 7,51,517 और 2018 में 7,33,139 लोग कैंसर के कारण जान गंवा चुके हैं. केंद्र सरकार का मानना है कि कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण मानक के अनुरूप जीवन शैली और आहार पर ध्यान नहीं दिया जाना सबसे ज्यादा प्रमुख है. इसके साथ-साथ तंबाकू उत्पादों का उपयोग, शराब सहित अन्य नशीले पदार्थों का सेवन, वायु और जल प्रदूषण भी कैंसर के कारण हैं.