दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा में 11 हजार मीटर की चुनरी यात्रा निकालकर (World record of eleven thousand meter long Chunari Yatra) वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. बताया जा रहा है कि डैनेक्स नवा गार्मेंट फैक्ट्री की 300 महिलाओं ने मिलकर इतनी लंबी चुनरी को तैयार किया (World longest chunri at Danex new garment factory) है. रविवार को दंतेवाड़ा शहर में इस चुनरी को निकाला गया. 11 किलोमीटर लंबी इस चुनरी का दर्शन करने भारी संख्या में लोग भी सुबह से शामिल हुए थे. इसे राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मां दंतेश्वरी को अर्पित करेंगे.
चुनरी यात्रा से ने बना वर्ल्ड रिकॉर्ड: ये चुनरी 11 हजार मीटर यानी कि 11 किमी की चुनरी है. इससे पहले मध्यप्रदेश के मंदसौर में नर्मदा माता को 8 हजार मीटर लंबी चुनरी चढ़ाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था.
फिलहाल रख दिया गया है चुनरी: रविवार को सुबह से ही लोग इस चुनरी यात्रा को निकालने के लिए पहुंचे थे. जिसके बाद चुनरी को लेकर मंदिर प्रांगण से भैरोबाबा मंदिर, फिर बायपास रोड तक ले जाया गया. इसके बाद वापस दंतेश्वरी मंदिर लाया गया. यहां इसे समेट कर रख दिया गया है.
रिकॉर्ड से जिले को मिलेगी अलग पहचान:बताया जा रहा है कि जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुंचेंगे तब इस चुनरी को दंतेश्वरी माई को चढ़ाया जाएगा. कलेक्टर दीपक सोनी ने डैनेक्स फैक्ट्री को लेकर जानकारी दी कि "इसी फैक्ट्री की महिलाओं ने इस चुनरी को तैयार किया है. 3 और डैनेक्स की फैक्ट्री बनाई जा रही है. इसके साथ ही दंतेवाड़ा में अब 7 यूनिट स्थापित हो जाएगी.डैनेक्स एक ब्रांड बन गया है, जो दंतेवाड़ा को पहचान दे रहा है. इस कंपनी में कुल 750 महिला कर्मचारी कार्यरत हैं.