जबलपुर। जिले के मानस भवन में रामायण कॉन्फेंस आयोजित किया गया है. जहां सीता की अयोध्या की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है. आकर्षक तस्वीरों में भगवान राम सीता और अयोध्या की प्रसंगों को चित्रों के जरिए प्रस्तुत किया गया है. रामायण कांफ्रेंस में कई हस्तियां शामिल होने पहुंची. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में मूर्तियों और चित्रों के जरिए रामायण के रहस्य और महत्व से आम लोगों को परिचित कराने की कोशिश की गई है. वहीं इस रामायण कॉन्फ्रेंस में शामिल होने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी जबलपुर पहुंचे.
राहुल गांधी पर बीजेपी प्रवक्ता का तंज:रामायण कॉन्फ्रेंस में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर करारा हमला किया. साथ ही उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी तीखा तंज किया. सुधांशु त्रिवेदी ने फिल्म स्टार कमल हसन द्वारा राहुल गांधी का इंटरव्यू लेने पर कहा कि तमिलनाडु में खुद की पार्टी बनाकर 3 प्रतिशत वोट पाने वाले कमल हसन राहुल गांधी का इंटरव्यू ले रहे हैं, इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है. राज्यसभा सदस्य त्रिवेदी ने कहा कि कुछ लोग भटके हुए युवाओं को लेकर भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल गांधी यात्रा निकाल रहे हैं और इस बीच भारत जुड़ रहा या कांग्रेस जुड़ रही ये वे समझ सकते हैं.