जबलपुर।आईएमए हॉल में बुधवार रात 10:00 बजे कलाकारों के मंच पर अचानक से जीत की खुशी बिखर गई. जबलपुर के 100 से ज्यादा कलाकारों ने 25 घंटों से लगातार गाने गाने का रिकॉर्ड बना लिया. संस्कारधानी आर्टिस्ट ऑर्गेनाइजेशन के 100 से ज्यादा कलाकारों ने 20 जून को रात 9:00 बजे से गाना गाना शुरू किया था. यह सिलसिला मैराथन तरीके से 21 जून को रात 10:00 बजे तक लगातार चलता रहा. इस कार्यक्रम में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी पूरे 25 घंटे तक मौजूद रहे.
25 घंटों में 800 से ज्यादा गाने गुनगुनाए: गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी ने बताया कि ''बीच में कुछ देर के लिए बिजली बंद हो गई थी लेकिन इसके बाद भी हारमोनियम और तबले पर कलाकारों ने गाना गाना जारी रखा और 25 घंटे का अपना संकल्प टूटने नहीं दिया.'' इस रिकॉर्ड के बारे में सबसे पहले जबलपुर के कलाकार बबलू ने कल्पना की थी. उसके बाद जबलपुर के 100 से ज्यादा कलाकार एक साथ इस विश्व कीर्तिमान को बनाने के लिए सामने आए और सभी ने बीते 25 घंटों में 800 से ज्यादा गाने गाए. इन गानों में ज्यादातर की थीम पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी हुई थी. इसके साथ ही देश भक्ति और धार्मिक संगीत से जुड़े हुए गाने भी इस मंच से बीते 25 घंटों में गाये गए.