दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

World Migratory Bird Day 2023 : विश्व प्रवासी पक्षी दिवस, दुनिया में कुल 40 फीसदी पक्षी हैं नियमित प्रवासी - World Migratory Bird Day news

दुनिया में मौजूद पक्षियों में 4 हजार के करीब नियमति प्रवासी पक्षी हैं. यह दुनिया में मौजूद कुल पक्षियों का तकरीबन 40 फीसदी है. दुनिया भर में जल स्रोतों और पक्षियों के प्रवास पर संकट के कारण उनके जीवन पर खतरे के बारे में दुनिया को बताने के लिए हर साल विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day 2023) मनाया जाता है. आइए जानते हैं इसके इतिहास (World Migratory Bird Day History), थीम (World Migratory Bird Day Theme) और अन्य पहलुओं के बारे में. पढ़ें पूरी खबर..know about migratory bird day

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 12:02 AM IST

Updated : Oct 15, 2023, 2:32 PM IST

हैदराबाद :अफ्रीकी-यूरोशियाई प्रवासी जलपक्षियों के संरक्षण पर समझौता (Agreement On the Conservation Of African Eurasian Migratory Water Birds -AEWA) नामक वेबसाइट के अनुसार साल में 2 बार विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाया जाता है. पहला मई माह में 13 तारीख को और दूसरा 14 अक्टूबर को. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस साल में 2 दिनों मनाये के पीछे भी तर्क है. विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध (Northern And Southern Hemispheres) में पक्षियों की चक्रीय माइग्रेशन प्रकृति (Cyclical Nature Of Bird Migration ) है.

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस का इतिहास
साल 1993 में अमेरिकी फिश एंड वाइल्डलाइफ सर्विस, स्मिथसोनियन माइग्रेटरी बर्ड सेंटर और कॉर्नेल लेवोरेटरी ऑफ ऑर्निथोलॉजी ने संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय प्रवासी पक्षियों के स्वागत के जश्न मनाने की परंपरा को शुरू किया था. इसके बाद भी कई जगहों पर इससे कई छोटे-मोटे आयोजन होते रहे. लेकिन पहली बार 2006 में केन्या के लाईकिपिया में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस AEWA और एक अन्य संस्था के सहयोग से आयोजन किया गया था. यह आयोजन के लाईकिपिया में कुकी गैलमैन एक महिला के स्वामित्व वाले 'ओल अरी न्यिरो' नामक वन्यजीव नामक अभ्यारण (Famous Wild Life Reserve) में किया गया. प्रवासी पक्षियों के लिए काम करनी वाली संस्थाओं ने बाद में 13 मई और 14 अक्टूबर को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया.

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2023 थीम - प्रवसी पक्षियों के लिए पानी और उसका महत्व (Water And Its Importance For Migratory Birds) है. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (United Nations Environment Programme) विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2023 पानी के विषय और प्रवासी पक्षियों के इसके महत्व पर केंद्रित करने के पीछे उद्देश्य लोगों को पानी और प्रवासी पक्षी दोनों के बारे में लोगों को जागरूक करना है.

  • विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर पानी और पानी और प्रवासी पक्षी के बारे में सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों की ओर से जागरुकता बढ़ाने के लिए स्कूल, कॉलेज, पुस्तकालय, चिड़ियाघर, संग्राहलयों में पेंटिग प्रतियोगिता सहित कई आयोजन किए जाते हैं.
  • संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के अनुसार विश्व प्रवासी पक्षी दिवस एक सालाना आयोजन है, जो प्रवासी पक्षियों और उनके प्राकृति आवासों को संरक्षित करने की आवश्यकता पर फोकस है.
  • प्रवासी पक्षियों के महत्व और उनके सामने आने वाले खतरों के बारे में दुनिया को जानकारी देने का अवसर है.
  • लगभग सभी प्रवासी पक्षी अपने जीवन चक्र के समय जलीय पारिस्थितिक तंत्र पर पूरी तरह निर्भर रहते हैं
  • पानी इंसान ही नहीं धरती पर मौजूद सभी सभी जीवों के लिए मौलिक जररूत है.
  • प्रवासी पक्षियां भोजन, पीने या घोंसले के लिए नदियां-झीलें, दलदल-तालाब, अंतर्देशीय -तटीय आर्द्रभूमि पर निर्भर हैं.
  • दुनिया में मौजूद पक्षियों में 4 हजार के करीब नियमति प्रवासी पक्षी हैं.
  • यह दुनिया में मौजूद कुल पक्षियों का करीबन 40 फीसदी है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Oct 15, 2023, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details